
ग्लोबल आइकॉन और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में फैंस प्रियंका चोपड़ा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स भी प्रियंका चोपड़ा को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. करीना कपूर खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, जोया अख्तर संग कई सेलेब्स ने प्रियंका चोपड़ा के नाम खूबसूरत बर्थडे विश लिखी और शेयर की हैं.
बॉलीवुड ने लुटाया प्रियंका पर प्यार
प्रियंका की एक बेहद खूबसूरत मोनोक्रोम फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रियंका...दुआ है तुम ऐसे ही सीमाओं को पार करती करो.' वहीं कटरीना कैफ ने लिखा, 'गुरूजी के हमारे दिनों से, मैं कैसे तुम्हारे बाद नाचने से डरती थी, तुम्हारी आग और ड्राइव ने मुझे मेरी जिंदगी के अलग-अलग पॉइंट्स पर प्रेरित किया है. हम जब भी मिलते हैं जबरदस्त समय बिताते हैं. आगे बढ़ती रहो और भगवान अपनी दया तुमपर बनाए रखे. हैप्पी बर्थडे प्रियंका चोपड़ा.'
सनबाथ लेते प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं ग्लैमरस
देखें सेलेब्स की विश -







बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में की थी. उनकी पहली फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई थी. बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड का रुख किया था. आज वह हॉलीवुड की जानी-मानी स्टार होने के साथ-साथ ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं. प्रियंका एक एक्ट्रेस होने के साथ लेखिका, प्रोड्यूसर, ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.