scorecardresearch
 

'शाहरुख खान की आलोचना हो सकती है तो इब्राहिम की क्यों नहीं', क्यों बोले पृथ्वीराज सुकुमारन

25 जुलाई 2025 से JioHotstar पर धर्मा प्रोडक्शन्स की देशभक्ति फिल्म 'सरजमीन' स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में काजोल, इब्राहिम अली खान के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में होंगे. एक्टर पृथ्वीराज ने फिल्म में अपने को-एक्टर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की जमकर तारीफ की है. 

Advertisement
X
पृथ्वीराज सुकुमारन ने की इब्राहिम की तारीफ (Photo: Instagram/@iak)
पृथ्वीराज सुकुमारन ने की इब्राहिम की तारीफ (Photo: Instagram/@iak)

25 जुलाई 2025 से JioHotstar पर धर्मा प्रोडक्शन्स की देशभक्ति फिल्म 'सरजमीन' स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में काजोल, इब्राहिम अली खान के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में होंगे. टीजर में उनकी दमदार प्रेजेंस की झलक देखने को मिल रही है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान नेटफ्लिक्स फिल्म 'नादानियां' से एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में तो कामयाब नहीं हो पाई. वहीं अब पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में अपने को-एक्टर की जमकर तारीफ की है. 

बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में इब्राहिम अली खान की जमकर तारीफ की है. एक्टर ने इब्राहिम को अब तक के सबसे बेहतरीन डेब्यू स्टार में से एक बताया है. उन्होंने नादानियां में हुई एक्टर की आचोलना पर भी खुलकर बात की है. 

इब्राहिम को लेकर क्या बोले पृथ्वीराज?
पृथ्वीराज ने इंडिया टुडे को बताया, 'मुझे लगता है इब्राहिम उन सबसे बेहतरीन नए एक्टर में से एक हैं, जिसके साथ मैंने स्क्रीन शेयर की है. इसका पूरा क्रेडिट डायरेक्टर कायोज ईरानी को जाता है. पहले ही दिन जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो मुझे एहसास हुआ कि उस लड़के (इब्राहिम) को पहले से ही क्या रोल करना है, उसके बारे में पूरी जानकारी है. जब मैंने इसे लेकर कायोज से बात की तो मुझे पता चला कि उन्होंने इस पर एक साल से ज्यादा समय तक काम किया है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान एक भी पल ऐसा नहीं आया जब इब्राहिम को जब पता न हो कि उसे क्या करना चाहिए. हां, कई जगहों पर हमने सुधार किया. एक एक्टर के तौर पर यह मेरे साथ भी होता है, काजोल के साथ भी होता होगा. हम अचानक खो जाते हैं और सोचते हैं कि आगे क्या कैसे करना है. 

एक्सपीरियंस को लेकर क्या बोले पृथ्वीराज?
एक्टर पृथ्वीराज ने एक्सपीरियंस की परवाह किए बिना अपने को-स्टार्स के साथ समान व्यवहार करने के महत्व को जोर दिया. उन्होंने कहा कि अपने को-स्टार के साथ बातचीत में जरूरी बात यह नहीं कि आप ये डिसाइड करें कि यह किसी एक्सपीरियंस और नए एक्टर के बीच की बातचीत हो. यह बस दो कलाकारों के बीच की बातचीत है जो फिल्म में दो अलग-अलग किरदार निभाने की कोशिश कर रहे हैं. और मुझे लगता है कि इब्राहिम ने यह बात बहुत जल्द सीख ली.

एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे सच में लगता है कि इब्राहिम ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. यह वाकई उसकी बहुत मेहनत है और जैसा कि लोग पहले से ही जानते हैं, कैमरा उसे बहुत पसंद करता है. वह बहुत ही आकर्षक लड़का है.'

Advertisement

इब्राहिम की आलोचना पर क्या कहा?
फिल्म 'नादानियां' को लेकर इब्राहिम की आलोचना पर पृथ्वीराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'देखिए इब्राहिम इस फिल्म में कमाल के होंगे, लेकिन इससे कुछ भी खत्म नहीं होने वाला. अगर शाहरुख खान सर की अब भी आलोचना हो सकती है, तो इब्राहिम अली खान की क्यों नहीं? खैर, जहां से मैं आता हूं, वहां मोहनलाल सर और ममूटी सर की अब भी आलोचना होती है. हमारे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं है कि यह कभी खत्म नहीं होने वाला.'

उन्होंने आगे कहा, 'आपको बस कोशिश करते रहना है. मुझे पूरी तरह से एहसास हो गया है कि यह कभी आसान नहीं होता. आप सोचते हैं, 'ओह, वह एक ब्लॉकबस्टर,' और फिर यह आसान हो जाता है? नहीं. ऐसा नहीं होता. यह कभी आसान नहीं होता. मकसद यह है कि आप मेहनत का पूरा आनंद लेना शुरू कर दें.'

कब होगी फिल्म रिलीज?
बता दें कि डायरेक्टर Kayoze Irani की बनाई फिल्म 'सरजमीन', 25 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. इसके करण जौहर ने अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स तले बनाया है. इब्राहिम अली खान को नए अवतार में देखने को मिलेगा. वहीं काजोल और  पृथ्वीराज भी लीड रोल में नजर आएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement