इन दिनों बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. उनकी टीम पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में जगह बना ली है. टीम की शानदार जीत के बाद एक्ट्रेस राजस्थान के सीकर जिले में स्थिति बाबा खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. पिंक सूट में सजी-धजी प्रीति की भक्ति से सराबोर तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा आईपीएल मैच के सिलसिले में राजस्थान में मौजूद थीं. 18 मई को उनकी टीम पंजाब किंग्स का राजस्थान रॉयल्स संग मुकाबला था. आईपीएल के इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से राजस्थान रॉयल्स को मात दे दी. टीम की शानदार जीत के बाद 20 मई को प्रीति खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचीं.
खाटू श्याम मंदिर का इनसाइड वीडियो सामने आया है. वीडियो में प्रीति पिंक सूट में खाटू बाबा के दर्शन करती दिख रही हैं. प्रीति जिंटा ने मंदिर पहुंचकर खाटू श्याम बाबा के सामने सिर झुकाया, हाथ जोड़े और सुख-शांति की कामना की. एक्ट्रेस के चेहरे का नूर देखकर पता चल रहा है कि वो खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके सुकून में हैं.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने खाटू श्याम मंदिर पहुंचने पर प्रीति जिंटा का स्वागत किया. उन्होंने धार्मिक रीति-रिवाज के साथ पूजा अर्चना भी करवाई. बाबा के दर्शन के बाद मंदिर कमेटी कार्यालय में प्रीति जिंटा को श्याम दुपट्टा और चांदी के प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित भी किया गया. प्राीति जिंटा का आध्यत्मिक अंदाज फैन्स को खूब भा रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स भर-भर कर उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं.
‘लाहौर 1947’ से करेंगी कमबैक
क्रिकेट के मैदान से आगे बढ़ते हुए अगर प्रीति के फिल्मी करियर पर बात की जाए, तो वो राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. फिल्म में उनके साथ सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. प्रीति के कमबैक को लेकर उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.