scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोले प्रसून जोशी, 'मर्डर से बड़ा सुसाइड होता है'

एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान प्रसून जोशी ने जोर देकर कहा है कि मर्डर से बड़ा सुसाइड होता है. उनकी नजरों में कोई भी इंसान सुसाइड जैसा कदम काफी मुश्किल परिस्थितियों में उठाता है.

Advertisement
X
प्रसून जोशी
प्रसून जोशी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तीन महीने बाद AIIMS रिपोर्ट से ये साफ हो चुका है कि एक्टर ने आत्महत्या ही की थी. मर्डर एंगल पर अब विराम लगा दिया गया है. सोशल मीडिया पर इस AIIMS रिपोर्ट पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. सुशांत के फैन्स तो लगातार अपना अविश्वास जाहिर कर रहे हैं. लेकिन इस बीच अब CBFC चीफ प्रसून जोशी ने सुशांत की मौत पर रिएक्ट किया है.

सुशांत की मौत पर प्रसून जोशी का बयान

एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान प्रसून जोशी ने जोर देकर कहा है कि मर्डर से बड़ा सुसाइड होता है. उनकी नजरों में कोई भी इंसान सुसाइड जैसा कदम काफी मुश्किल परिस्थितियों में उठाता है. वे कहते हैं- सुसाइड मर्डर से ज्यादा बड़ा होता है. मर्डर में तो फिर भी कोई दोषी होता है. सुसाइड एक तरह की बीमारी है. ये तब देखने को मिलता है जब कुछ सही नहीं होता है, लोग असुरक्षित महसूस करते हैं. ये छोटी बात नहीं है. इंडस्ट्री को इसे गंभीरता से लेना होगा. कुछ हिट फिल्में देने से कुछ नहीं होता. जिंदगी फिल्मों से बड़ी होती है.

अब प्रसून जोशी का ये कहना मायने रखता है. अभी तक तो सिर्फ इस बात पर विवाद चल रहा है कि ये मर्डर है या सुसाइ़ड, लेकिन अगर बड़े मुद्दे पर नजर डाली जाए तो समझ आता है कि उन परिस्थितियों को समझने की जरूरत है जिसकी वजह से ऐसा कदम उठाया जाता है. वहीं प्रसून ये भी मानते हैं कि एक आर्टिस्ट के लिए पैसे से ज्यादा मायने रखती है किसी की जिंदगी. वे हमेशा पैसों से ऊपर जिंदगी को रखते हैं. आर्टिस काफी संवेदनशील होते हैं.

Advertisement

कंगना का किया समर्थन

वैसे बीते कुछ दिनों से प्रसून जोशी लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ड्रग्स केस पर रिएक्ट करते हुए कंगना रनौत का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि कंगना रनौत के सत्य को महत्वहीन नहीं करना चाहिए. जो वे कह रही हैं, उस बारे में भी गंभीरता से सोचना चाहिए. उनकी नजरों में ड्रग्स एक समस्या है और उससे भागा नहीं जा सकता.

Advertisement
Advertisement