बिग बॉस 14 का आगाज हो गया है. रविवार को सलमान खान ने शो में पार्टिसिपेट करने वाले 11 कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया. कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री भी हो चुकी है. इस बार का सीजन जबरदस्त होने वाला है. शो में 2 हफ्तों का अहम ट्विस्ट रखा गया है. घर में आते ही लड़ाई झगड़े भी शुरू हो गए हैं.
बिग बॉस 14 के घर की पहली कैटफाइट
वैसे तो घर में एंट्री के बाद ही निक्की तंबोली और एजाज खान के बीच हल्की फुल्की बहस देखने को मिली थी. अब रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे पहले ही दिन बिग बॉस में कैटफाइट हुई. जी हां, निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच कैटफाइट देखने को मिलेगी. दोनों के बीच घर की ड्यूटी को लेकर खटपट होगी.
प्रोमो में दिखाया गया है कि निक्की और जैस्मिन में बर्तन की ड्यूटी पर बहसबाजी होती है. निक्की बर्तन धोने से इंकार करती है. निक्की का कहना है कि बर्तन करने से उनके नाखून खराब हो जाएंगे. निक्की के इस बहाने पर जैस्मिन काफी भड़कती हैं. जैस्मिन निक्की से को-ऑपरेट करने को कहती हैं. बोलती हैं कि ऐसे नहीं चलेगा. बाद में एजाज खान भी निक्की को सहयोग करने को कहते हैं जिसे निक्की मना कर देती हैं.
बाद में जैस्मिन और निक्की दोनों ही रोने लगती हैं. निक्की के बात करने के तरीके से जैस्मिन को काफी बुरा लगता है. वैसे जैस्मिन ने सलमान खान को कहा था कि वे बिग बॉस हाउस में रोएंगी नहीं, लेकिन पहले ही दिन जैस्मिन के आंसू निकल गए. अभी तो बस शुरूआत है देखना होगा कि आने वाले दिनों में शो में और कितनी कैटफाइट्स होती हैं.