scorecardresearch
 

अपनी जेब से बाउंसर-बॉडी डबल को फीस देते हैं प्रभास, प्रोड्यूसर्स से नहीं कराते एक्स्ट्रा खर्च

इनसाइडर ने बताया कि कैसे प्रभास फिल्म फ्रेटरनिटी के बाकी सभी स्टार्स अलग हैं. उन्होंने ये भी रिवील किया कि एक्टर अपने प्रोड्यूसर्स से एक भी एक्स्ट्रा पैसे चार्ज नहीं करते हैं. जहां फीस की बात आती है, उनका तरीका अपने साथी कलाकारों से बेहद अलग है. 

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

साउथ के साथ-साथ प्रभास बॉलीवुड के भी चहेते स्टार हैं. एक्टर ने अपनी मेहनत से पूरे शोबिज वर्ल्ड में परचम लहराया है. बाहुबली स्टार हर एक फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. उनके स्टारडम से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन उनके बारे में एक बात बड़ी खास है जो शायद किसी को पता हो. वो ये कि एक्टर प्रोड्यूसर्स और फिल्म मेकर्स पर अपने खर्च का एक्स्ट्रा भार नहीं डालते हैं. इसकी पूरी जिम्मेदारी वो खुद लेते हैं. 

प्रभास नहीं लेते एक्स्ट्रा पैसा

ग्रेट आंध्रा को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री के इनसाइडर ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने प्रभास के बारे में इस अनसुने किस्से का खुलासा किया. इनसाइडर ने बताया कि कैसे प्रभास फिल्म फ्रेटरनिटी के बाकी सभी स्टार्स से अलग हैं. उन्होंने ये भी रिवील किया कि एक्टर अपने प्रोड्यूसर्स से एक भी एक्स्ट्रा पैसे चार्ज नहीं करते हैं. जहां फीस की बात आती है, उनका तरीका अपने साथी कलाकारों से बेहद अलग है. 

सोर्स ने कहा- प्रभास का अपनी फीस और मिलने वाले खर्च की तरफ बहुत अलग ही अप्रोच है, जिससे उन्हें फिल्म मेकर्स के बीच अलग ही लेवल का सम्मान मिलता है. जब प्रभास को किसी फिल्म के लिए मेहनताना या फीस मिलती है तो वो एक भी रुपया एक्स्ट्रा नहीं मांगते हैं. ये बाकी स्टार्स के बिल्कुल उलट है, जो अक्सर मेकअप आर्टिस्ट, मैनेजर और असिस्टेंट्स के लिए अलग से पैसों की डिमांड करते हैं.

Advertisement

अपनी जेब से करते हैं पे

सोर्स ने आगे बताया कि प्रभास अपनी गाड़ी से आते हैं. वहीं उनकी टीम अलग से कार में आती है. हालांकि उनको प्रोडक्शन की ओर से कारावान मुहैया करवाई जाती है, लेकिन वो इसके लिए किसी एक्स्ट्रा पेमेंट की डिमांड नहीं करते हैं. इनसाइडर ने बताया कि अक्सर स्टार्स फिल्म करते हुए ड्राइवर तक की सैलरी प्रोड्यूसर से लेते हैं. लेकिन प्रभास ऐसा कुछ नहीं करते हैं. वो ना सिर्फ अपनी टीम के लिए खुद अलग से खाना मंगवाते हैं, बल्कि अपने बॉडी डबल्स और बाउंसर्स को भी बिना प्रोड्यूसर पर कोई भार डाले, खुद की जेब से पैसा देते हैं. ऐसा बिहेवियर बाकी किसी स्टार में देखने को नहीं मिलता, इसलिए मेकर्स का प्रभास के लिए व्यवहार हमेशा अच्छा रहता है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रभास की आखिरी रिलीज सालार थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. वहीं अब वो कल्कि 2898 कर रहे हैं. साथ ही सालार 2 की भी तैयारी कर रहे हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement