बिग बॉस 14 से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. शो की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे कलर्स प्रोग्रामिंग टीम की सदस्य थीं और बिग बॉस में मुख्य असिस्टेंट कॉर्डिनेटर के तौर पर काम कर रही थीं. शुक्रवार रात को फिल्म सिटी में उनका एक्सिडेंट हो गया और उनकी जान चली गई. अचानक बिग बॉस 14 से ये दुखद घटना सामने आई है जिसने सभी को दुखी कर दिया है.
घटना की बात करें तो पिस्ता धाकड़ अपनी दोपहिया गाड़ी से घर की ओर निकल रही थीं. वे नीचे गिरीं और एक वैनेटी वैन उनके ऊपर चढ़ गई. उनका अंतिम संस्कार कांदीवली में किया जाएगा. ऐसा सूत्रों के हवाले से सुनने में आया है कि रात को अंधेरे की वजह से ये हादसा हुआ. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड का वॉर की शूटिंग के बाद ये दुखद हादसा हुआ.
पिस्ता धाकड़ की बात करें तो वे इस फील्ड में काफी समय से थीं और टीवी कंपनी एंडेमोल शाइन इंडिया के साथ जुड़ी हुई थीं. वे सिर्फ बिग बॉस ही नहीं बल्कि और भी टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वे फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी और द वॉइस के लिए भी काम कर चुकी हैं.
घर में खराब हुई विकास गुप्ता की तबीयत
बिग बॉस 14 की बात करें तो शो का ये सीजन अब धीरे-धीरे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. शो ने 100 से ज्यादा दिन पूरे कर लिए हैं. शो में हाल ही में देखने को मिला कि विकास गुप्ता की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया. विकास गुप्ता रोते हुए नजर आए और उन्होंने बिग बॉस से मदद मांगी.