हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और उनके मंगेतर रहे एलेक्स रॉड्रिगेज के बीच रिश्ते आधारिकारिक रूप से खत्म हो गए हैं. 15 अप्रैल को जेनिफर और एलेक्स ने बयान जारी अपनी सगाई के टूटने की पुष्टि की. ई न्यूज के साथ बातचीत में दोनों ने कहा कि वह एक-दूसरे के दोस्त रहेंगे.
जेनिफर लोपेज और एलेक्स रॉड ने कहा, ''हमें समझ आया गया है कि हम दोस्त ही अच्छे हैं और आगे भी दोस्त ही रहेंगे. कम साथ में काम करना जारी रखेंगे और हमारे बीच शेयर बिजनेस और प्रोजेक्ट्स को लेकर एक दूसरे का सपोर्ट करेंगे.''
जेनिफर के 13 साल के ट्विन बच्चे Maximilian "Max" David और Emme Maribel हैं, जो उन्हें अपने पूर्व पति मार्क एंथनी से हुए थे. वहीं एलेक्स के दो बेटियां नताशा और एला रॉड्रिगेज हैं, जो उनकी पूर्व पत्नी Cynthia Scurtis से उन्हें हुई थीं. ऐसे में जेनिफर और एलेक्स ने एक-दूसरे के बच्चों को भी दुआएं दी हैं.
दोनों ने अपने बयान में आगे कहा, ''हम एक-दूसरे को और एक-दूसरे के बच्चों को आगे के लिए दुआएं देते हैं. उसकी इज्जत रखते हुए हम सिर्फ यही कहेंगे कि जिन लोगों ने हमारा सपोर्ट किया और हमारे लिए दयालु भाव भरे मैसेज भेजे उनका शुक्रिया.''
एलेक्स और जेनिफर के बारे में एक महीने पहले खबर आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इस बारे में बात करते हुए कपल ने कहा, ''वो खबर गलत थी. हम अपने रिश्ते पर काम कर रहे थे.'' बता दें कि जेनिफर और एलेक्स पिछले काफी समय से अपने बीच के मतभेदों को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, जो ना हो पाने पर दोनों ने यह फैसला लिया है.
मालूम हो कि जेनिफर लोपेज और एलेक्स रॉड ने साल 2017 में हुए मेट गाला में बतौर कपल डेब्यू किया था. दोनों ने दो साल डेटिंग करने के बाद साला 2019 में सगाई कर ली थी. सगाई के बाद से अभी तक वह किसी न किसी वजह से तीन बार अपनी शादी को पोस्टपोन कर चुके थे.
पहली बार ब्रेकअप की खबर आने के बाद एलेक्स, जेनिफर के साथ समय बिताने और अपने रिश्ते को बचाने के लिए डोमिनिकन रिपब्लिक भी गए थे, जहां लोपेज अपनी आने वाली फिल्म शॉटगन वेडिंग की शूटिंग कर रही थीं. दोनों की वायरल फोटोज से लग रहा था कि सबकुछ ठीक हो रहा है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
साल 2017 में एलेक्स के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए जेनिफर लोपेज ने Hola! USA से कहा था, ''मैं एक अच्छे रिश्ते में हूं. मुझे लगता है कि मैं ये पहली बार खुलकर कह सकती हूं. ऐसा नहीं है कि मैं पहले बढ़िया रिश्तों में नहीं रही, जहां प्यार और एडवेंचर था, लेकिन ये पहली बार है जब मुझे महसूस होता है कि हम दोनों एक दूसरे को बेहतर इंसान बनाते हैं.''