बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. शाहरुख खान का स्टारडम तो बरकरार है मगर पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों का ना चलना चिंता का विषय बना हुआ है. फैंस लंबे वक्त से शाहरुख खान से एक बड़ी हिट की उम्मीद लगाए बैठे हैं. एक्टर लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. इस बड़े बजट की फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. अब फिल्म से शाहरुख खान के एक्शन सीक्वेंसेस को लेकर कुछ नए खुलासे सामने आए हैं.
एवेंजर्स के एक्शन डायरेक्टर फिल्म के साथ जुड़े
शाहरुख खान की पठान की शूटिंग काफी समय से चल रही है और इसपर अभी ढेर सारा काम होना बाकी है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए 4 एक्शन डायरेक्टर्स को बुलाया जा रहा है. इसमें से साउथ अफ्रिकन डायरेक्टर Craig MacRae तो फिल्म की कास्ट के साथ जुड़ भी चुके हैं. क्रैग ने मैड मैक्स फरी रोड, एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन, ब्लडशूट और वार जैसी फिल्मों में काम किया है. वे 8 जून को आए थे और अपने साथ 4 लोगों को भी लाए हैं. मुंबई के एक होटल में 14 दिन क्वारनटीन रहने के बाद वे शाहरुख और जॉन के साथ शूटिंग में शामिल हो गए हैं.
फिल्म में होंगे 4 एक्शन डायरेक्टर्स
रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि आखिर किस वजह से फिल्म में 4-4 एक्शन डायरेक्टर्स को लिया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि फिल्म में कई तरह के एक्शन्स होंगे. मार्शल आर्ट्स से लेकर फिल्म में हैंड टू हैंड कॉम्बट और जेज सीक्वेंस होंगे. जुलाई और अगस्त के बीच कोरोना की सिचुएशन के मद्देनजर फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग यूरोप में भी होनी है.
दीपिका के अपोजिट नजर आएंगे शाहरुख खान
पठान की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम रोल में होंगे. ये तिगड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी. यही नहीं फिल्म में सलमान खान का भी एक केमियो रोल होगा. खबरें तो ऐसी हैं कि सलमान खान इसमें अपने टाइगर के पॉपुलर रोल में होंगे और शाहरुख की मदद करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नजर आएंगी.