बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान ने लंबे समय बाद 'पठान' से वापसी की. 4 साल से ज्यादा समय के बाद हीरो बनकर लौट रहे शाहरुख को एक्शन में देखने के लिए जनता इतनी एक्साइटेड थी कि फिल्म की कमाई हर पुराना रिकॉर्ड चैलेंज कर चुकी है. सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन चुकी 'पठान' अभी भी थिएटर्स में अच्छी कमाई कर रही है.
शाहरुख के लिए जनता के प्यार का आलम ये है कि होली पर भी 'पठान' खूब देखी गई और फिल्म ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाहरुख की 'पठान' पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसने अपने छठे वीकेंड में, पांचवे वीकेंड से ज्यादा कलेक्शन किया है.
5वें वीकेंड में 'पठान' का कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये था, जबकि 6ठे वीकेंड में कलेक्शन 5.82 करोड़ रुपये रही. शाहरुख की फिल्म का क्रेज देखते हुए माना जा रहा है कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 550 करोड़ रुपये तक जा सकता है. इधर 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, उधर फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.
'पठान' ओटीटी रिलीज
मेकर्स की तरफ से 'पठान' की ओटीटी रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं शेयर की गई है. हालांकि, ये जानकारी पब्लिक है कि 'पठान' अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' 24 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. यानि थिएटर्स में रिलीज होने के 3 महीने बाद. फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भले ऑफिशियल जानकारी न हो, मगर अब 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक ऐसी जानकारी दी है कि थिएटर्स में फिल्म देख चुके लोग इसे ओटीटी पर दोबारा जरूर देखना चाहेंगे.
थिएटर से अलग होगा 'पठान' का ओटीटी वर्जन
सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इशारा किया है कि 'पठान' का ओटीटी वर्जन, थिएटर्स वर्जन से लंबा होगा. ओटीटी पर फिल्म का 'एक्सटेंडेड कट' वाला वर्जन आ सकता है, यानी ये थिएटर वाले वर्जन से थोड़ा सा लंबा होगा. गलाट्टा प्लस के साथ बातचीत में सिद्धार्थ ने इस बारे में एक बड़ा हिंट दिया.
सिद्धार्थ इस बारे में बात कर रहे थे कि उनकी फिल्मों में मसाला-एंटरटेनमेंट का फ्लेवर सही इसलिए बैठता है क्योंकि वो अपने राइटर्स के साथ हर छोटी बड़ी चीज बिना हिचक डिस्कस करते हैं. सिद्धार्थ ने कहा कि 'पठान' की स्क्रिप्ट तैयार होते वक्त किसी ने भी फिल्म के डायलॉग या मोमेंट्स को लेकर ये नहीं कहा कि ये थोड़ा ओवर द टॉप है, बल्कि सबने सीन्स पूरी गंभीरता से डिस्कस किया. जैसे शाहरुख के किरदार, पठान का बचपन.
इसके बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने बीच में कहा, 'उसका कोई नाम नहीं है, और वो एक थिएटर में मिला था, जिसका नाम असल में 'नवरंग' था और फिर वो कैसे पठान बना. ये एडिट में कट गया और शायद आपको ओटीटी वर्जन में देखने को मिले.' सिद्धार्थ की बात सीधा इशारा है कि 'पठान' के ओटीटी वर्जन में कई ऐसे सीन हो सकते हैं जो थिएटर में आपने न देखें हों.
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने 'पठान' दो से भी ज्यादा बार थिएटर्स में देखी है. वैसे तो शाहरुख फैन्स यकीनन ओटीटी पर आने के बाद भी 'पठान' जरूर ही देखेंगे. मगर सिद्धार्थ आनंद के खुलासे से उन लोगों की एक्साइटमेंट भी बढ़ जाएगी जो थिएटर में फिल्म देखने के बाद उसे फिर ओटीटी पर देखने में उतने एक्साइटेड नहीं रहते.