
पिछले दिनों परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि किस कदर प्रियंका चोपड़ा अपने हील्स को लेकर फैशनेबल हैं. अगर उनके एड़ियों में चोट भी लग जाए, तो भी वे हील्स पहनना बंद नहीं कर सकती हैं.
परिणीति द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में एक मॉडल सिल्वर कलर की हील्स पहने हुए है, जिसके दूसरे पैर पर प्लास्टर लगे हैं. चोट लगने के बावजूद मॉडल ने हील पहनना बंद नहीं किया है. इस तस्वीर को री-शेयर कर परिणीति ने प्रियंका चोपड़ा को टैग भी किया है.
इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका को टैग करते हुए लिखती हैं, मैं, जब अपने पैर तोड़ लिए थे. इसके साथ ही प्रियंका को लिखा ये तुम हो.
Pak एक्टर Fawad Khan ने 40वें बर्थडे पर गाया Kishore Kumar का गाना, यॉट पर झूमते आए नजर

सोशल मीडिया पर करते रहते हैं खिंचाई
परिणीति अक्सर एक दूसरे को इसी तरह फनी पोस्ट पर टैग करती रहती हैं. जब प्रियंका स्कूबा डाइविंग करते हुए तस्वीर शेयर की थीं, तो परिणीति ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, यैय.. खुश हूं कि तुम अपने वाइल्ड साइड को एक्स्प्लोर कर रही हो. वहीं परिणीति जब मालद्वीव में वेकेशन के लिए पहुंची थीं, तो वहां उनकी तस्वीरों में प्रियंका ने कमेंट करते हुए लिखा था, अहा.. हो सकता हो, मुझसे इंस्पायर हो रही हो. वहीं परिणीति जवाब में लिखती हैं, हो सकता है नहीं, बल्कि पूरी तरह से...
यह क्या कर रही हो मिमी दीदी !
कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने कुछ ऐसी ही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जहां वे अपने पति निक जोनस संग यूएस में मिली थी. इस सेल्फी में प्रियंका रेड ब्लैक बिकनी में दिखी थीं. इस तस्वीर पर परिणीति ने लिखा था, जीज... मिमी दीदी.. यह क्या चल रहा है, फैमिली भी इंस्टाग्राम पर हैं. अपनी बंद आंखों से मैं लाइक बटन क्लिक करने की कोशिश कर रही हूं.
दीपिका से सोनम तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की Mehndi के हिट डिजाइन, कैसी होगी Katrina Kaif की मेहंदी?
इन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं ये एक्ट्रेसेज
परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे सूरज बड़जात्या की फिल्म उंचाई में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे महानायक अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेजॉन्गपा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. इसके अलावा परिणीति संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में होंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल होंगे.वहीं प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो कई सारे इंटरनैशनल प्रोजेक्ट्स उनकी पाइपलाइन पर हैं. हाल ही में उन्होंने मैट्रिक्स का पोस्टर शेयर करते हुए अपने इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी. इसके अलावा प्रियंका फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में दिखेंगी, जिसमें आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी उनके साथ होंगे.
ये भी पढ़ें..