scorecardresearch
 

Raghav Chadha ने लंदन में करवाई सर्जरी, पत्नी परिणीति चोपड़ा भी हैं साथ, जानें अब कैसी है तबीयत

राघव चड्ढा पिछले काफी वक्त से आंखों की दिक्कत से जूझ रहे थे. ये परेशान इतनी बड़ी थी कि अगर इसका तुरंत इलाज न होता तो उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. ऐसे में राघव चड्ढा ने यूके में अपनी आंखों का मेजर ऑपरेशन करवाया है. यहां उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा भी उनके साथ हैं.

Advertisement
X
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा फिलहाल यूनाइटेड किंगडम (UK) में हैं. यहां उन्होंने आंखों की सर्जरी करवाई है. इससे जुड़ा नया अपडेट अब सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, राघव चड्ढा की सर्जरी सफल रही है. फिलहाल उनकी पत्नी और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी उनके साथ हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, राघव चड्ढा पिछले काफी वक्त से आंखों की दिक्कत से जूझ रहे थे. ये परेशान इतनी बड़ी थी कि अगर इसका तुरंत इलाज न होता तो उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. ऐसे में राघव चड्ढा ने यूके में अपनी आंखों का मेजर ऑपरेशन करवाया है. जब वे बेहतर महसूस करेंगे, तब भारत वापस आकर अपनी पार्टी का प्रचार दोबारा शुरू करेंगे.

बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा अपनी आंख की सर्जरी को लेकर पिछले महीने से लंदन में हैं. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म 'चमकीला' की रिलीज के चलते भारत वापस आ गई थीं, लेकिन राघव लंदन में ही रुके थे.

अब खबर आई है कि राघव चड्ढा बिल्कुल ठीक हैं. उनकी आंख की सर्जरी हो गई है और वो आराम कर रहे हैं. जैसे ही डॉक्टर उन्हें इजाजत देते हैं वो भारत वापस आ जाएंगे.

Advertisement

परिणीति हैं राघव के साथ

रिपोर्ट्स में कहा गया था कि परिणीति चोपड़ा जल्द राघव चड्ढा के पास जाएंगी. लेकिन इंडिया टुडे को एक सूत्र ने बताया है कि परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा के साथ ही हैं. उनकी आंख की सर्जरी सही रही और पति का ख्याल रखने के लिए परिणीति उनके साथ ही थीं. राघव बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में हुई थी. इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी से पहले ही राघव और परिणीति के रिश्ते के चर्चे होने लगे थे. इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ अपनी फोटोज शेयर करना और एक दूसरे के लिए प्यार जताना शुरू किया था. परिणीति ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें राघव से पहली मुलाकात में ही समझ आ गया था कि वो उसने शादी करना चाहती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement