scorecardresearch
 

धांसू एंट्री के बावजूद नहीं मिली खास पहचान, ऐसा है परिणीति का फिल्मी ग्राफ

फिल्म इश्कजादे में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जिस तरह पर‍िणीति इंडस्ट्री में आईं, उससे लोगों को उनसे काफी उम्मीद थी. लेक‍िन पर‍िणीति के अगले प्रोजेक्ट्स उन्हें कुछ खास पहचान दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए.

Advertisement
X
पर‍िणीति चोपड़ा
पर‍िणीति चोपड़ा

फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल में सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस का रोल निभाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 2012 में इश्कजादे फिल्म से इंडस्ट्री में धांसू एंट्री ली थी. इस फिल्म के लिए उनका नाम फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेक‍िन इसके बाद पर‍िणीति के फिल्मी कर‍ियर का ग्राफ ऊपर उठने की बजाय वहीं अटक कर रह गया. आज 22 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर आइए पर‍िणीति चोपड़ा के फिल्मी कर‍ियर के बारे में जानें. 

पढ़ाई में थीं तेज-तर्रार 

सबसे पहले तो उनकी पर्सनल लाइफ की बात करते हैं. पर‍िणीति चोपड़ा का जन्म अंबाला में 1988 में हुआ था. वे बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं. 17 साल की उम्र में ही वे इंग्लैंड पढ़ने के लिए चली गई थीं. यहां उन्होंने बिजनेस, फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स में ट्र‍िपल डिग्री हास‍िल की. उन्होंने यूनिवर्स‍िटी में ही नए स्टूडेंट्स का ओरिएंटेशन क्लास लेना शुरू कर दिया था. पर‍िणीति ने म्यूजिक में बीए ऑनर्स भी किया हुआ है. फिल्मों में भी उन्होंने अपनी गाय‍िकी का पर‍िचय दिया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

बहन प्र‍ियंका जैसी पॉपुलैर‍िटी नहीं कर पाईं हास‍िल

पर‍िणीति, प्रियंका चोपड़ा जोनस की कज‍िन हैं. फिल्म इश्कजादे में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जिस तरह पर‍िणीति इंडस्ट्री में आईं, उससे लोगों को उनसे काफी उम्मीद थी. लेक‍िन पर‍िणीति के अगले प्रोजेक्ट्स उन्हें कुछ खास पहचान दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए. इश्कजादे के बाद वे शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, दावत-ए-इश्क, किल दिल, डिशूम, मेरी प्यारी बिंदू समेत कई फिल्मों में नजर आईं. 

Advertisement

बड़े स्टार्स संग कर चुकी हैं काम  

उन्होंने अजय देगवन के साथ गोलमाल अगेन और अक्षय कुमार के साथ केसरी में भी काम किया. लेक‍िन इन दो बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बावजूद उन्हें लोगों ने नोट‍िस नहीं किया. हालांकि, उनके फिल्मों की बात करें तो उनकी लगभग सभी फिल्मों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. उन्हें पिछली बार जबर‍िया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था. यह फिल्मी बुरी तरह पिट गई थी. 

क्या 'साइना' में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगी पर‍िणीति?

अब पर‍िणीति की आने वाली फिल्मों में संदीप और पिंकी फरार, द गर्ल ऑन द ट्रेन और साइना है. बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोप‍िक 'साइना' में पर‍िणीति से लोगों को उम्मीद है. अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा क‍ि वे फिल्म और फिल्म के किरदार के साथ कितना न्याय कर पाएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement