बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपकमिंग फिल्म कागज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस फिल्म में पंकज लीड रोल में है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने ऐसे शख्स की भूमिका निभाई है जो कागजी तौर पर मर चुका है. और खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद में लगा है.
पंकज त्रिपाठी अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. पकंज ज्यादातर मल्टी स्टारर फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएं हैं. साइड रोल में पंकज को फैंस ने खूब पसंद किया. विलेन रोल हो या फिर कॉमेडी हर रोल में फिट नजर आए हैं पंकज. लेकिन पंकज को अभी तक लीड हीरो के तौर पर पहचान नहीं मिल पाई है.
अब फिल्म कागज में पंकज मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. पंकज की फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म से पंकज के फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
एक नजर में पंकज का एक्टिंग करियर
पंकज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 2004 में मुंबई आए थे. 2004 में वो दोनों फिल्म रन में नजर आए थे. इस फिल्म में उनका रोल छोटा सा था. 2012 में उन्हें ब्रेकथ्रू मिला. वो फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आए. इस फिल्म से पंकज को पहचान मिली थी. फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में थे. लेकिन उनका रोल महत्वपूर्ण था.
मालूम हो कि 2017 में आई फिल्म गुरुग्राम में पंकज दिखए थे. इस फिल्म में वो real estate tycoon बने थे. इस फिल्म में वो मुख्य किरदार में थे, लेकिन फिल्म चल नहीं पाई थी.
पंकज त्रिपाठी को वेब सीरीज मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स से भी काफी नेम-फेम मिला. इस वेब सीरीज में वो गैंगस्टर के रोल में थे. दोनों ही वेब सीरीज में पकंज का कैरेक्टर काफी महत्वपूर्ण था.
पंकज की फिल्मों की बात करें तो वो लूड़े, गुंजन सक्सेना, स्त्री, न्यूटन, मसान, लुका छुपी, अंग्रेजी मीडियम, किस्सेबाज जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं.