scorecardresearch
 

बिग बॉस: एविक्शन से निराश कश्मीरा शाह, बोलीं- एक महीने तक वहां रहती तो...

कश्मीरा शाह अपने एलिमिनेशन से निराश दिखीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ये प्रीमैच्योर एलिमिनेशन था. अगर मैं एक महीने तक वहां रहती, तो मुझे लगता कि मैंने कुछ हासिल कर लिया है.

Advertisement
X
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह

बिग बॉस 14 में एलिमिनेशन हमेशा से ही गेम चेंजर साबित हुए हैं. हर बार जब कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर होता है तो घरवालों की गेम स्ट्रैटिजी में बदलाव देखने को मिलते हैं. लोगों की इक्वेशन बदलती हैं. हाल ही में कश्मीरा शाह घर से एविक्ट हुईं. अब घर से बाहर होने के बाद उन्होंने अपने एविक्शन पर रिएक्ट किया है. 

एलिमिनेशन पर कश्मीरा ने कहा ये
कश्मीरा शाह अपने एलिमिनेशन से निराश दिखीं. ETimes को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ये प्रीमैच्योर एलिमिनेशन था. अगर मैं एक महीने तक वहां रहती, तो मुझे लगता कि मैंने कुछ हासिल कर लिया है. मैंने महसूस किया कि ये समय से पहले खत्म हो गया. मैंने वहां स्ट्रैटिजी, प्लोटिंग, प्लानिंग और फ़्लिपिंग सबकुछ किया, जो टास्क के लिए जरुरी था. मैंने अपना सब कुछ दे दिया था.


देखें: आजतक LIVE TV  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर इतना सब करने के बाद भी मैं घर के अंदर ज्यादा कुछ करती नजर नहीं आ रही थी तो अभिनव शुक्ला तो फिर निश्चित रूप से पांच हफ्ते पहले गायब हो गए थे.

मालूम हो कि कश्मीरा शाह ने घर में चैलेंजर के तौर पर एंट्री ली थी. वो विकास गुप्ता, राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन और मनु पंजाबी के साथ घर में एंटर हुई थीं. कश्मीरा दूसरी बार बिग बॉस के घर में नजर आईं. इससे पहले वो बिग बॉस के पहले सीजन में घर में दिख चुकी थीं. इस बार कश्मीरा का गेम थोड़ा फीका नजर आया. दो हफ्ते में ही वो घर से बाहर हो गईं.
 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement