करवा चौथ के मौके पर देशभर समेत बॉलीवुड गलियारों में भी काफी धूम देखने को मिली. कुछ सेलेब्स ने अपने पार्टनर संग चांद को निहारते हुए फोटो सांझा की, तो कुछ ने व्रत खोलते हुए अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग शेयर कीं. लेकिन बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा ने करवा चौथ का पर्व कुछ खास अंदाज में मनाया. एक्टर ने इस खास मौके पर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है.
गोविंदा ने पत्नी को दी BMW कार
गोविंदा ने करवा चौथ के स्पेशल दिन अपनी पत्नी को चमचमाती BMW कार गिफ्ट करके इस पर्व को यादगार बनाया है. एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी पत्नी संग दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता को BMW कार की चाबी देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरों पर दिख रही बड़ी सी मुस्कान स्टार कपल की खुशी को साफ जाहिर कर रही है.
Karwa Chauth पर पत्नी संग रोमांटिक हुए Kapil Sharma, Kiss करते आए नजर
कौन हैं 'Bunty aur Babli 2' के नए बंटी और बबली? फिल्म से फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
पत्नी सुनीता को डेडीकेडेट है गोविंदा का कैप्शन
गोविंदा ने पत्नी संग अपने स्पेशल करवा चौथ की तस्वीरें एक खास कैप्शन के साथ शेयर की हैं. गोविंदा ने लिखा, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जिंदगी का प्यार, मेरे दो खूबसूरत बच्चों की मां. करवा चौथ की शुभकामनाएं. आई लव यू. तुम्हारे लिए मेरा प्यार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. पर आज के लिए इस छोटे से गिफ्ट से माप लेना. तुम इस दुनिया में और भी बहुत सारी खुशियां डिजर्व करती हो. लव यू माई सोना."
करवा चौथ पर खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक में दिखा स्टार कपल
करवा चौथ की तस्वीरों में सुनीता लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में हैवी नेकलेस और मंगल सूत्र पहना हुआ है. मांग में गोविंदा के नाम का सिंदूर और माथे पर बड़ी सी लाल रंग की बिंदी में सुनीता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं गोविंदा की बात करें तो वो रेड कलर के कुर्ता संग ब्लैक कलर की नेहरू जैकेट पहने हुए ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं.