तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी सुर्खियों में है. उनके पति निखिल जैन ने नुसरत की प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं होने के बात की है. दूसरी ओर नुसरत का एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अफेयर भी तूल पकड़े हुए है. ऐसे में नुसरत के होने वाले बच्चे को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं. लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी पर फेसबुक पोस्ट शेयर किया है. तसलीमा ने अपने पोस्ट में नुसरत को सलाह देने के अलावा उनकी तारीफ भी की है.
तसलीमा नसरीन ने लिखा- 'नुसरत की खबर चर्चा में है. वह गर्भवती है. उसके पति निखिल को इस बारे में कुछ नहीं पता. दोनों छह महीने से अलग हैं. लेकिन अभिनेत्री नुसरत को यश नाम के अभिनेता से प्यार है. लोग मान रहे हैं कि बच्चे का पिता यश है निखिल नहीं. खबर है या अफवाह पता नहीं यही हाल रहा तो क्या निखिल और नुसरत का तलाक होना अच्छा नहीं है? चमगादड़ की तरह किसी भी अस्थिर रिश्ते को लटकाने का कोई मतलब नहीं. दोनों पार्टी इससे असुविधा में रहेगी.'
आगे तसलीमा लिखती हैं- 'जब नुसरत और निखिल की शादी हुई तो बहुत अच्छा लगा, वैसी ही खुशी हुई थी जब सृजित और मिथिला की शादी हुई थी. क्योंकि मैं गैर साम्प्रदायिकता में विश्वास रखती हूं. अगर दो धर्मों के लोगों के बीच शादी होती है मैं बहुत स्वाभाविक कारण से खुश हो जाती हूं. जाति धर्म आदि को हटाना है, तो विभिन्न जातियों और विभिन्न धर्मों के लोगों को रिश्ते में बंधना होगा. इससे हिंसा दूर हो सकती है. लेकिन किसे पता था कि ऐसी प्यारी जोड़ी ज्यादा दिन खुश नहीं रहेगी!'
शादी से पहले इन एक्टर्स संग जुड़ा नुसरत जहां का नाम, अब यश संग रिलेशन की चर्चा
तसलीमा ने एंजेलिना जॉली से की नुसरत की तुलना
'उस दिन एक तस्वीर में नुसरत को देखा था, वह एंजेलिना जोली की तरह बहुत खूबसूरत दिखती हैं, वह बहुत अच्छा अभिनय भी करती है. निश्चित रूप से वह आत्मनिर्भर है. दरअसल, यदि आप आत्मनिर्भर और जागरूक हैं, यदि आपके पास आत्मविश्वास और आत्मसम्मान है, तो आप अपने बच्चे के संरक्षक बन सकते हैं. आप अपने बच्चे को अपनी पहचान से बड़ा कर सकते हैं. पुरुषों को आमने सामने होने की जरूरत नहीं है. दरअसल निखिल और यश में क्या अंतर है! अंत में पुरुष ही पुरुष होते हैं. एक व्यक्ति को छोड़कर दूसरी शादी करने से जीवन बहुत खुश हो जाता है. क्या हमें दूसरी जहरीली जिंदगी जीने के लिए दूसरी शादी करनी पड़ती है? फिर ये दौड़ खत्म नहीं होगी, मनचाहा आदमी भी मेल नहीं खाता. स्वतंत्र स्त्री का वांछित पुरुष कल्पना में जीता है, वास्तविकता में नहीं.'
काम नहीं था इसलिए टैक्स भरने में हुई देरी, कंगना बोलीं- सरकार चाहे तो इंटरेस्ट चार्ज कर लें
तुर्की में हुई थी नुसरत-निखिल की शादी
शादी से पहले नुसरत ने राजनीति में कदम रख लिया था. चुनाव जीतने के बाद निखिल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी कर ली. जून 2019 को तुर्की में हुए नुसरत और निखिल की ग्रैंड वेडिंग ने खूब तारीफें बटोरी थी. लेकिन सात जन्मों का यह वादा उदो साल के अंदर ही टूटता नजर आ रहा है. खबर है कि नुसरत और निखिल के बीच तनाव चल रहा है जिस कारण दोनों पिछले छह महीने से अलग हैं.
यश दासगुप्ता के साथ वायरल हुई थी फोटोज
नुसरत का एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अफेयर को लेकर भी पिछले कुछ महीनों से चर्चा है. पिछले साल एक प्रोफेशल शूट के दौरान जयपुर से दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. इसके बाद से ही यश और नुसरत के अफेयर को लेकर बाजार गर्म था. हालांकि बंगाल चुनाव के दौरान यश ने कहा था कि नुसरत के साथ उनका प्रोफेशनल रिश्ता है. वे दोनों बस दोस्त हैं.