scorecardresearch
 

निम्रत कौर ने सुनाई संघर्ष की कहानी, कहा- पीसीओ से मां को फोन कर घंटों रोती थी

निम्रत ने बताया कि वे मुंबई में कैसे कई बार टूटीं, पर हिम्मत नहीं हारीं. उन्होंने बताया कि पहली बार मुंबई आने के बाद वे साइबर कैफे जाया करती थीं और प्रोडक्शन हाउसेज का नाम खोजतीं और फिर उनके ऑफिस अपने फोटोग्राफ देने जाती थीं.

Advertisement
X
निम्रत कौर
निम्रत कौर

निम्रत कौर बॉलीवुड फिल्मों में आज एक बड़ा नाम हैं, पर एक वक्त ऐसा भी था जब वे मुंबई में किसी को नहीं जानती थीं. उन्हें दिक्कतें होती थीं. आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली निम्रत कौर को फिल्मी दुनिया और यहां कैसे करियर बनाया जाए इसका कोई अंदाजा नहीं था. बता दें कि 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले निम्रत ने कुछ म्यूजिक वीडियोज और विज्ञापन फिल्मों में काम किया था. 

कई बार टूटीं निम्रत 

हाल के इंटरव्यू में निम्रत ने बताया कि वे मुंबई में कैसे कई बार टूटीं, पर हिम्मत नहीं हारीं. उन्होंने बताया कि पहली बार मुंबई आने के बाद वे साइबर कैफे जाया करती थीं और प्रोडक्शन हाउसेज का नाम खोजतीं और फिर उनके ऑफिस अपने फोटोग्राफ देने जाती थीं. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें बहुत दिक्कत होती थी, कई बार वे टूट जाती थीं. पीसीओ से मां को खोन करके घंटों रोया करती थीं. 

'पता नहीं था कहां से कैसे शुरुआत करनी है'

पिंकविला से बातचीत में निम्रत ने कहा, 'कई बार मैं टूटी. दिल्ली में जो नौकरी की थी उससे मैंने कुछ पैसे बचा के रखे थे. इससे मुंबई में शुरुआत के 6-7 महीने मेरा काम चल गया. मेरे पास फोटोग्राफ थे पर मुझे पता नहीं था कि इसे कहां और किसे देना है. कहां से इसकी शुरुआत करनी है ये भी नहीं पता था. मैं ऑनलाइन प्रोडक्शन हाउस के नाम सर्च करती और सोचती- इनको जाके फोटोग्राफ दे देते हैं और देखते हैं क्या होता है. सौ से ज्यादा एजेंसी-बैनर्स को मैंने अपने फोटोज दिए.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इस दौरान मैंने जितना भी ट्रैवल किया, जिन इलाकों में गई सबको मार्क करके रखा, मैंने ऑटो, रिक्शा, लोकल ट्रेन से ये सारे सफर किए. मैं उस वक्त टैक्सी या कैब नहीं ले सकती थी वे मेरे लिए महंगे थे.'

लंच बॉक्स को 7 साल पूरे

बता दें कि लंचबॉक्स में निम्रत की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान ने एक्टिंग की थी. फिल्म को हाल में ही 7 साल पूरे हुए हैं. सात साल पहले निम्रत की पहचान कैडबरी गर्ल के तौर पर भी थी, उनका ये विज्ञापन काफी मशहूर हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement