scorecardresearch
 

Ace of Space फेम शहजाद देओल बिग बॉस 14 में लेंगे एंट्री?

कई कंटेस्टेंट के शो में एंट्री लेने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. जिया मानेक, राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी जैसे स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि, जान के अलावा किसी और नाम पर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है.

Advertisement
X
शहजाद देओल
शहजाद देओल

3 अक्टूबर को बिग बॉस का आगाज होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान इसे होस्ट करेंगे. शो को लेकर जबरदस्त हाइप है. शो के पहले कंटेस्टेंट का ऑफिशियल ऐलान भी हो गया है. शो में फेमस सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू एंट्री लेंगे. ऐसा पहली बार हुआ है कि शो के शुरू होने से पहले किसी कंटेस्टेंट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है. 

वैसे कई कंटेस्टेंट के शो में एंट्री लेने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. जिया मानेक, राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी जैसे स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि, जान के अलावा किसी और नाम पर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. अब एक नए स्टार के शो में एंट्री लेने की खबरें आ रही हैं. 

शहजाद देओल शो में ले सकते हैं एंट्री

पिंकविला की खबर के मुताबिक, शहजाद देओल शो में हिस्सा ले सकते हैं. Ace of Space में शहजाद नजर आए थे. इस शो से उन्हें काफी फेम मिला था. खबरें हैं कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया था. मेकर्स पंजाबी टैलेंट को शो में लाने के इच्छुक हैं. अब देखना होगा कि शो में शहजाद एंट्री लेते हैं या नहीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Naraaz tum hoti ho, bekaar sab lagte hain ❤️🖤 #love #unrequitedlove #gabru #wmk #shehzaddeol

A post shared by Shehzad Deol (@shehzaddeol) on

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस के घर के अंदर की भी कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं. कलर्स के ऑफिशियल अकाउंट पर बिग बॉस के घर की तस्वीरें शेयर की गई थी. इस बार बिग बॉस में बहुत कुछ अलग होने वाला है. शो में इस बार कंटेस्टेंट को मॉल, स्पा, जिम, रेस्टोरेंट का मजा मिल सकता है. इस बार का बिग बॉस हाउस काफी लग्जीरियस होने वाला है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement