scorecardresearch
 

लेडी लव Neha Kakkar से मिलने गोवा पहुंचे Rohanpreet Singh, सिंगर बोलीं- प्यार से खूबसूरत कुछ नहीं होता

रोहनप्रीत सिंह गोवा में अपनी नेहा के पास पहुंच गए हैं. हबी संग मिलकर नेहा की खुशी का ठिकाना नहीं है. नेहा ने रोहनप्रीत का पूल में ब्रेकफास्ट एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो के साथ नेहा ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. नेहा ने लिखा- मेरा बेबी फाइनली आ गया है. प्यार से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं होता है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह
नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा कक्कड़ से मिलने गोवा पहुंचे रोहनप्रीत
  • पति से मिलकर खुश हुईं नेहा कक्कड़

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने नए साल का स्वागत गोवा में किया. नेहा न्यू ईयर पर गोवा में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रही थीं. न्यू ईयर के मौके पर नेहा के लविंग हबी रोहनप्रीत उनके साथ नहीं थे, क्योंकि वो भी कश्मीर के पहलगाम में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. ऐसे में न्यू ईयर पर नेहा गोवा में अपने स्वीट हार्ट रोहनप्रीत को काफी मिस कर रही थीं और अब नेहा को खुश करने के लिए रोहन भी उनके पास पहुंच गए हैं. 

पति से मिलकर खुश हुईं नेहा कक्कड़

रोहनप्रीत सिंह गोवा में अपनी नेहा के पास पहुंच गए हैं. हबी संग मिलकर नेहा की खुशी का ठिकाना नहीं है. नेहा ने रोहनप्रीत का पूल में ब्रेकफास्ट एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो के साथ नेहा ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. नेहा ने लिखा- मेरा बेबी फाइनली आ गया है. प्यार से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं होता है.

नेहा कक्कड़ इंस्टा स्टोरी

रोहनप्रीत सिंह ने भी अपनी लेडी लव नेहा कक्कड़ की बुमेरांग वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. वीडियो में नेहा कक्कड़ अपना फूड एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में नेहा काफी फ्रेश और खुश नजर आ रही हैं. नेहा का वीडियो शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने कैप्शन में लिखा- मेरी दुनिया से मिलिए. कितनी खूबसूरत है. इसके साथ रोहन ने हार्ट इमोजी भी बनाई है.

Advertisement

2022 के पहले दिन शर्टलेस हुए Ranveer Singh, किलर लुक में एब्स फ्लॉन्ट करते आए नजर 

रोहनप्रीत सिंह इंस्टा स्टोरी

फैंस नेहा और रोहनप्रीत की स्वीट लव स्टोरी पर अपना दिल हार रहे हैं. एक दूसरे के लिए नेहा और रोहनप्रीत का प्यार किसी के भी दिल को छू सकता है. बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत अक्सर ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. दोनों फैंस के फेवरेट कपल में से एक हैं. 

 

Advertisement
Advertisement