बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया जल्द ही दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं तो वह कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं. इस समय को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वह पूरा दिन मास्क लगाकर रहती थीं और बेटी मेहर से दूर सोती थीं, वह भी जमीन पर. बता दें कि नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी संग मई 2018 में सात फेरे लिए थे. शादी के कुछ ही महीनों बाद एक्ट्रेस ने मेहर को जन्म दिया था.
नेहा ने बताया पूरा किस्सा
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में नेहा ने बताया, "मुझे कोविड-19 के हल्के लक्षण आए थे, लेकिन मैं उससे ज्यादा डरी हुई थी. मुझे आइसोलेट होना था और सभी से दूर रहना था. मुजे कोविड-19 के बारे में तब पता चला जब मैं खुद को आइसोलेट करने का सोच ही रही थी. मुझे लगा घर में सभी को हो गया है. ऐसे में मेरे स्टाफ, अंगद और मेहर के साथ मेरे लिए भी बहुत मुश्किल समय रहा. मुझे प्रेग्नेंट हुए 24 ही दिन हुए थे और बेबी के साथ आइसोलेट होना, वह भी तब जब दिल्ली में लगातार केसेस बढ़ रहे थे."
नेहा ने आगे कहा कि मैं पूरा दिन मास्क लगाकर रखने लगी. मैं जमीन पर सोती थी, मेहर से दूर. मैं प्रेग्नेंट थी, क्योंकि इस दौरान आपको एक पोजीशन में सोना होता है, ऐसे में मुझे जमीन पर सोते देख मेहर कहती थी कि मम्मी बेड पर इतनी सारी जगह है आप यहां सो. मैं उसे समझाती थी, उसके पास नहीं रहती थी, हम सभी डर का सामना कर रहे थे और सावधानियां बरत रहे थे. हम सभी हिम्मत बांधकर रखे हुए थे.
Neha Dhupia Pregnancy दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर शेयर की खुशखबरी
18 जुलाई को नेहा और अंगद ने दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया था. दोनों ने ही एक जैसी तस्वीरें शेयर की थीं. नेहा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई थीं और पूरा परिवार साथ दिखाई दे रहा था. फोटो शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा था, "नया होम प्रोडक्शन जल्द आने वाला है. वाहेगुरु मेहर करे." इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि इस कैप्शन को चुनने में उन्हें दो दिन लगे हैं.