बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं और वे इस बात की खुशी फैंस संग जाहिर भी कर रही हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. घर में किलकारी गूंजने से नेहा के हसबेंड अंगद बेदी भी काफी खुश हैं और वाइफ पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान के संघर्ष का भी जिक्र किया था और प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग करने के बारे में भी अपने विचार साझा किए थे. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वे प्रेग्नेंसी डेज से क्या मिस कर रही हैं.
प्रेग्नेंसी फेज से क्या मिस कर रहीं नेहा?
नेहा धूपिया को मां बने अपी चंद दिन ही हुए हैं और वे अभी से ही अपने प्रेग्नेसी टाइम को मिस भी करने लग गई हैं. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि आखिर अपने प्रेग्नेंसी डेज से वे क्या मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि- मैं प्रेग्नेंसी डेज से अपनी उस कीमती 20 मिनट की एक्टिविटी को मिस कर रही हूं जो मुझे नियमित तौर पर करना पड़ा था जब मैं प्रेग्नेंट थी. इसमें आपको लेटना होता था और सिर्फ सीलिंग को ताकना होता था. ये बहुत अद्भुत चीज थी जो मैं महसूस करती थी. अब जैसा कि मुझे अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में एक बैंलेंस बनाने में बिजी रहना पड़ता है इसलिए मैं उस 20 मिनट के टाइम को काफी मिस कर रही हूं.
अक्टूबर में मां बनीं नेहा
बता दें कि नेहा धूपिया ने 3 अक्टूबर, 2021 को एक बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस को अब एक नहीं बल्कि दो बच्चों की देखरेख करना है और अपने प्रोफेशनल वर्क्स को भी साथ लेकर चलना है जिसे लेकर वे हमेशा डेडिकेटेड रहती हैं. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी फेज में भी अपने काम को जारी रखा. उन्होंने सनक की शूटिंग की जिसमें वे एक प्रेग्नेंट पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगी.
Karwa Chauth का व्रत रखने की सलाह देने वालों पर भड़कीं Rhea Kapoor, लिखा- नहीं करती यकीन
दूसरी बार पिता बनकर खुश अंगद
अंगद बेदी भी दूसरी बार पापा बनकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक्त भी नेहा संग एक क्यूट वीडियो शेयर किया था जिसमें वे उसे किस करते नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने न्यूली बॉर्न किड के कुछ ग्लिम्प्स भी शेयर किए थे. कपल को सबसे पहले बेटी मेहर हुई थी. साल 2018 में नेहा ने मेहर को जन्म दिया था जो पहले से ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. और अब तो फैंस न्यूली बॉर्न किड की क्यूट फोटोज देखने के लिए भी एक्साइटेड हैं.