scorecardresearch
 

नीतू कपूर को है बेटे रणबीर कपूर से शिकायत, वीडियो शेयर कर कही ये बात

वीडियो में नीतू कपूर कहती नजर आ रही हैं, "बेटा, क्या आप सभी यंग लोगों को यह मैसेज दे सकते हो कि वे अपने पेरेंट्स को रोज फोन करें, लॉकडाउन के खत्म होने के बावजूद. सोशल मीडिया पर तो बहुत व्यस्त हो तो अपनी फैमिली को भी दो मिनट का टाइम देना तो बनता है, है न?"

Advertisement
X
नीतू कपूर
नीतू कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीतू कपूर ने यंगस्टर्स को दिया खास संदेश
  • रणबीर कपूर से की यह अपील
  • नीतू का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से मां नीतू कपूर ने एक अपील की है. नीतू कपूर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीतू कपूर का रणबीर से कहना है कि वह यंगस्टर्स से अपील करें कि वह अपने पेरेंट्स से रोज बातचीत करें और उन्हें कॉल करें. नीतू ने साथ में यह भी कहा कि तुम भी मुझे रोज फोन कर लिया करो. हालांकि, नीतू ने यह बात रणबीर को छेड़ते हुए कही है. 

नीतू ने दिया खास मैसेज
वीडियो में नीतू कपूर कहती नजर आ रही हैं, "बेटा, क्या आप सभी यंग लोगों को यह मैसेज दे सकते हो कि वे अपने पेरेंट्स को रोज फोन करें, लॉकडाउन के खत्म होने के बावजूद. सोशल मीडिया पर तो बहुत व्यस्त हो तो अपनी फैमिली को भी दो मिनट का टाइम देना तो बनता है, है न?" नीतू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा अच्छा बच्चा मेरी इस अच्छी बात को अच्छी तरह पहुंचाएगा. और मुझे भी फोन करेगा. बस."

फैन्स कर रहे रिएक्ट
बता दें कि नीतू कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया प्रमोशनल एक्टिविटी के अंतरगत आता है. नीतू इसमें एक फोन की ब्रैंडिंग करती नजर आ रही हैं. रणबीर कपूर एक फोन के ब्रैंड एम्बैसेडर हैं. रणबीर ने अपने फैन्स से इस कैंपेन में शामिल होने की गुजारिश की है. कई सेलेब्स और फैन्स, नीतू के इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. शिल्पा शेट्टी, मनीष मल्होत्रा और बेटी रिद्धिमा साहणी ने हार्ट इमोजी बनाई है. 

Advertisement

नीतू कपूर की दुनिया में शामिल आलिया भट्ट, शेयर की फैमिली फोटो

इससे पहले नीतू कपूर ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रिद्धिमा कपूर साहणी के साथ बेटी समायरा भी नजर आ रही थीं. नीतू कपूर ने इन सभी को अपनी दुनिया बताया था. मालूम हो कि रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म 'संजू' में नजर आए थे. नीतू कपूर जल्द ही फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आने वाली हैं. वह ऑनस्क्रीन वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

 

Advertisement
Advertisement