बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स देती हैं. हाल ही में मीरा राजपूत ने खुद का हेयर ट्रांसफॉर्मेशन कराया, जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, लेकिन लगता है कि देवर ईशान खट्टर को भाभी का यह कैप्शन नहीं सुहाया है. मीरा ने दो फोटोज शेयर की हैं. पहली में मीरा ने फ्रंट से फोटो शेयर की है, वहीं दूसरी में उन्होंने हेयर कलर के बाद की फोटो शेयर की है.
मीरा ने शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज
फोटो में मीरा ने हरे रंग का फ्लोरल टॉप पहना हुआ है और पार्लर में व्हाइट कलर का मास्क लगाए नजर आ रही है. हल्के ब्राउन कलर में मीरा ने अपने बाल कलर कराए हैं. मीरा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "अपनी गॉडमदर के साथ मैं रीफ्रेश महसूस कर रही हूं." मीरा की इस फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आपका हेयरकट काफी पसंद आया है." वहीं, एक और फैन ने लिखा, "बेहद खूबसूरत और कीमती."
ईशान खट्टर ने भी मीरा की फोटो पर कॉमेंट किया है. ईशान भाभी के दिए कैप्शन से नाखुश नजर आ रहे हैं. ईशान ने लिखा, "आप कैसे इस मौके को छोड़ सकती हैं, खुद को हेयरी गॉडमदर बताने से?" बता दें कि ईशान खट्टर यूथ के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं. लड़कियां भी एक्टर को बहुत पसंद करती हैं. सोशल मीडिया पर ईशान खट्टर फैन्स संग इंट्रैक्ट भी करते हैं और उनके सवालों का जवाब देते है. हाल ही में ईशान खट्टर अपने फैन्स संग बातचीत करते नजर आए.
जब हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज से हुई थी मीरा राजपूत की मुलाकात, देखें फोटो
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर अब फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगे. वह इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टार्स एक साथ खूब मस्ती करते भी नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं.