scorecardresearch
 

अर्जुन की लिव इन पार्टनर के भाई की गिरफ्तारी के बाद कई डायरेक्टर्स को NCB का समन

अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स अफ्रीकी मूल के निवासी हैं. उनके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामद की गईं. क्योंकि अगिसिलाओस एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई हैं इसलिए उनका नाम सुर्खियों में है.

Advertisement
X
अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स
अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स

बॉलीवुड में ड्रग्स केस का फंडाफोड़ करने की कोशिश में जुटी एनसीबी की मुंबई टीम की जांच जारी है. ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनबीसी ने 23वीं गिरफ्तारी करते हुए एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस (Agisialos) की गिरफ्तारी की. अगिसिलाओस को शिकंजे में लेने के बाद एनसीबी के रडार पर कई फिल्म डायरेक्टरर्स और अधिकारी हैं.

फिल्म डायरेक्टर्स को एनसीबी का समन
मुंबई एनसीबी की टीम ने प्रोडक्शन हाउस के कुछ फिल्म डायरेक्टर्स और अधिकारियों को समन भेजा है. अब एनसीबी ने जिन्हें तलब किया है उनमें शामिल फिल्म डायरेक्टर्स के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इतना जरूर है कि एनसीबी इन सभी से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर तीखे सवाल करने वाली है. इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स केस में बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं को समन किया था.

दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है. रिया चक्रवर्ती को तो एनसीबी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. फिलहाल रिया चक्रवर्ती बेल पर हैं. एनसीबी के पास ये मामला तब पहुंचा, जब सुशांत केस की जांच के दौरान रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स पेड्लर्स संग कनेक्शन होने और सुशांत को ड्रग्स देने की बात सामने आई थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बात करें अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर के भाई की तो, अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स अफ्रीकी मूल के निवासी हैं. उनके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामद की गईं. क्योंकि अगिसिलाओस एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई हैं, इसलिए ड्रग्स केस में अगिसिलाओस का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. अगिसिलाओस की गिरफ्तारी पर अभी तक अर्जुन और ग्रैबिएला का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

 

Advertisement
Advertisement