scorecardresearch
 

Exclusive: Nawazuddin Siddiqui ने OTT प्लेटफॉर्म से तौबा करने पर तोड़ी चुप्पी, 'जबरन ठूंसा जा रहा सेक्स और वॉयलेंस'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म से तौबा कर अपने फैंस को चौंका दिया था. हालांकि नवाज ने हमसे बातचीत कर इस फैसले की वजह बताई है. नवाज के अनुसार अब डिजिटल प्लेटफॉर्म में जबरदस्ती सेक्स और वायलेंस ठूंसे जा रहे हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवाज क्यों नहीं करेंगे डिजिटल सीरीज?
  • डिजिटल फिल्मों से नहीं है ऐतराज

पिछले कुछ सालों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की भरमार दिखी है. कई प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह की सीरीज लगातार आ रही हैं. जब शुरूआत में डिजिटल कंटेंट पर एक्सपेरिमेंट किए जा रहे थे, तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स ही थे जिन्होंने इस प्लेटफॉर्म को एक्स्पलोर करने का रिस्क उठाया था. 

यह कहना गलत नहीं होगा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म में अपनी बेहतरीन अदायगी से अलग पहचान बनाई है. नवाज का सेक्रेड गेम्स आज भी नेटफ्लिक्स के टॉप सीरीज में से एक माना जाता है. कुछ समय पहले ही नवाज ने डिजिटल प्लेटफॉर्म छोड़ने का बयान देकर अपने फैंस को निराश कर दिया था. 

BB15 के न्यू ईयर एपिसोड ने तोड़ा बोरियत का रिकॉर्ड, Salman का शो देख फैंस का मूड खराब

नवाज ने यह कहा था कि वे अब किसी भी डिजिटल सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. आजतक डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान इस बयान पर नवाज ने अपना पक्ष रखा है. 

नए साल पर Neha Kakkar ने गोवा में किया कॉन्सर्ट, यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- फैलाओ कोरोना फैलाओ

बेतहासा ठूंस रहें हैं सेक्स और वॉयलेंस 

Advertisement

नवाज कहते हैं, मैं सीरीज तो नहीं करूंगा. जिस तरीके से इन दिनों सीरीज का हश्र हो रहा है, वो टीवी सीरियल्स की तरह बनाए जा रहे हैं. उसमें सेक्स व वॉयलेंस बिना वजह डाल रहे हैं. कुछ को छोड़कर, बेतहाशा सीरीज बनाकर उसमें सेक्स ठूंस रहे हैं, मुझे उसे देखकर कोफ्त होती है.

सीरीज से की है तौबा, फिल्में करूंगा

हालांकि नवाज ये कहना भी नहीं भूलते हैं कि उन्हें डिजिटल फिल्मों से परहेज नहीं है. नवाज कहते हैं, हां, मैं डिजिटल के लिए फिल्में जरूर करूंगा लेकिन सीरीज से तो मैंने तौबा कर ली है. इस साल मेरी कई डिजिटल फिल्म्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही हैं. 

Advertisement
Advertisement