scorecardresearch
 

'शूल' के लिए Nawazuddin Siddiqui को आज तक नहीं मिली फीस, फिर कैसे मेकर्स से वसूले 2500 रुपये?

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें करियर की शुरुआत में बड़ी मुश्किल से छोटे रोल्स मिलते थे. लेकिन एक्टर को इन छोटे रोल्स के लिए पैसे भी नहीं मिलते थे. उन्होंने मनोज बाजपेयी की बेहद पॉपुलर फिल्म शूल में काम किया था जिसके लिए उन्हें कभी पे नहीं किया गया.

Advertisement
X
 मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शूल में था नवाज का छोटा सा रोल
  • मनोज की वाइफ के रोल में थीं रवीना टंडन
  • नवाज ने सुनाया फिल्म से जुड़ा एक किस्सा

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने बहुत बुरे दिन देखे हैं और कई सालों तक अच्छे रोल्स पाने के लिए स्ट्रगल किया है. एक्टर इंडस्ट्री में लेट 90s से ही सक्रिय हैं. लेकिन साल 2011 में गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) में अपनी शानदार एक्टिंग के बाद उन्हें पहचाना मिली और एक्टर ने इसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इतने टैलेंटेड एक्टर को पहले रोल्स नहीं मिलते थे ये बात अखरती है. लेकिन बात तब ज्यादा तकलीफ देती है जब उन्हें काम के लिए पैसे भी ना मिलते हों. नवाज ने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है. 

मनोज की फेमस फिल्म से जुड़ा है किस्सा

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें करियर की शुरुआत में बड़ी मुश्किल से छोटे रोल्स मिलते थे. लेकिन एक्टर को इन छोटे रोल्स के लिए पैसे भी नहीं मिलते थे. उन्होंने मनोज बाजपेयी की बेहद पॉपुलर फिल्म शूल में काम किया था. इस मूवी के एक सीन में मनोज अपनी फैमिली संग एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए होते हैं. इस सीन में वेटर का रोल नवाज ने प्ले किया था. नवाज को इसके लिए 2,500 रुपये मिलने थे जो कभी नहीं मिले. लेकिन बड़ी चालाकी के साथ नवाज ने अपने पूरे पैसे वसूल लिए.

Heropanti 2 New Trailer: भारत की जनता को लूटने से लैला को रोकेगा बबलू, एक्शन संग इमोशंस से भी भरी होगी फिल्म

Advertisement

एक्टर ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर करते हुए कहा- कई सारी फिल्मों में मेरे छोटे रोल्स रहे हैं. मैं कई सारे लोगों को इस बारे में बताता भी नहीं था. लेकिन मैं फिल्म में रहता था. मुझे पैसे चाहिए थे. मैंने मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन की फिल्म में रोल किया था जिसके मुझे ढाई हजार रुपये मिलने थे. लेकिन नहीं मिले. हालांकि ऐसा कई सारे केसेज में हुआ है लेकिन ये किस्सा मुझे याद है. 6-7 महीने तक मैंने ऑफिस के चक्कर लगाए थे. इसलिए कि मेरे पैसे मुझे मिल जाएं. लेकिन खाना खाने को मिल जाता था. मैं वहां ऑफिस में खाना खाने के टाइम पर पहुंच जाता था. वो मेरी हालत देखकर पूछते थे खाना खाएगा. मैं हां कह देता था. पैसे तो नहीं वापस किए लेकिन मैंने ऐसे ही डेढ़ महीने खाना खा लिया और बराबर कर दिया अपना हिसाब.

Raveena Tandon का बड़ा खुलासा, 'करियर की शुरुआत में स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां'

हीरोपंती 2 में आएंगे नजर

नवाज ने अपने करियर में अब ऊंचाइयां छू ली हैं. बढ़ते वक्त के साथ उनके दमदार रोल्स में भी इजाफा होता जा रहा है. वे बायोपिक के लिए डायरेक्टर्स की हमेशा पहली पसंद रहते हैं. मंटो, दशरथ मांझी और बाल ठाकरे जैसी शख्सियतों की जीवनी पर वे फिल्में कर चुके हैं. अब वे टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 में नजर आएंगे. इसमें वे लैला के मिस्टीरियस रोल में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement