scorecardresearch
 

Nag Panchami 2022: जब नागिन बनने के लिए Sridevi ने दांव पर लगा दी थीं अपनी आंखें, डॉक्टर से मिली थी वॉर्निंग

Nag Panchami 2022: श्रीदेवी अपने हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाती थीं. आज के समय में हम कई एक्टर्स के अपने रोल में जान डालने के लिए रिस्क लेने की कहानी सुनते हैं. कई ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने एक्शन सीन और कुछ अलग करते हुए चोट खा लेते हैं. लेकिन श्रीदेवी ने तो अपनी फेमस फिल्म 'नगीना' के लिए अपनी आंखे ही दांव पर लगा दी थीं. विश्वास नहीं होता ना? चलिए आपको बताते हैं ये कहानी...

Advertisement
X
फिल्म नगीना के एक सीन में श्रीदेवी
फिल्म नगीना के एक सीन में श्रीदेवी

एकता कपूर की नागिन फ्रैंचाइजी से पहले बॉलीवुड में नागिनों की कहानी काफी फेमस थी. टीवी की नागिन मौनी रॉय, सुरभि चांदना और तेजस्वी प्रकाश के आने से पहले जब कभी किसी के मन नागिन के रोल का ख्याल आता था तो सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की शक्ल याद आती थी.

श्रीदेवी अपने हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाती थीं. आज के समय में हम कई एक्टर्स के अपने रोल में जान डालने के लिए रिस्क लेने की कहानी सुनते हैं. कई ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने एक्शन सीन और कुछ अलग करते हुए चोट खा लेते हैं. लेकिन श्रीदेवी ने तो अपनी फेमस फिल्म 'नगीना' के लिए अपनी आंखे ही दांव पर लगा दी थीं. विश्वास नहीं होता ना? चलिए आपको बताते हैं ये कहानी...

श्रीदेवी ने दांव पर लगाईं आंखें

श्रीदेवी ने नगीना फिल्म (Nagina) में नागिन का किरदार निभाया था. उनके इस रोल और फिल्म के गाने 'मैं तेरी दुश्मन' के काफी चर्चे हुए थे. इस फिल्म में श्रीदेवी ने असली सांपों के साथ स्टंट किया था. इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान लगातार लेंस पहनने की वजह से उनकी आंखों में भी तकलीफ शुरू हो गई थी. श्रीदेवी की हालत इतनी गंभीर थी कि उनकी आंखें हमेशा के लिए खराब होने के कगार पर आ गई थीं. डॉक्टर ने उन्हें लेंस इस्तेमाल ना करने की सलाह भी दे दी थी.

Advertisement
फिल्म नगीना के एक सीन में श्रीदेवी

डॉक्टर ने दे दी थी वॉर्निंग

फिल्म नगीना में श्रीदेवी ने रूप बढ़ने वाले नागिन का रोल निभाता था. नागिन बनने के लिए श्रीदेवी को कई तरह के लेंस लगाने पड़ते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तो लेंस इस्तेमाल करने से श्रीदेवी की आंखें खराब हो गई थीं. डॉक्टर ने उन्हें लेंस के लिए सख्त हिदायत दी थी कि अगर वो वापस लेंस का इस्तेमाल करेंगी तो उनकी आंखों से रोशनी भी जा सकती हैं. सेट पर अक्सर श्रीदेवी अपनी आंखों में दवाइयां डालती थीं. 

जया प्रदा को ऑफर हुआ था रोल 

कहा यह भी जाता है कि 'नगीना' में श्रीदेवी से पहले नागिन का रोल जया प्रदा को ऑफर किया गया था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि फिल्म में सांप के साथ स्टंट करना है तो उन्होंने इस ऑफिस को रिजेक्ट कर दिया था. जया को सांपों से डर लगता था. फिर फिल्म के डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा नागिन का रोल श्रीदेवी को ऑफर किया, जिसके लिए उन्होंने हां कर दी थी. आगे क्या हुआ यह सभी जानते हैं.

 

Advertisement
Advertisement