एक्टर जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म मुंबई सागा 19 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. एक तरफ जॉन का गुंडा वाला लुक सभी को पसंद आ गया है तो वहीं इमरान हाशमी को भी पुलिस ऑफिसर के रोल में दमदार बताया जा रहा है. ऐसे में इन दो कमाल के अभिनेताओं की टक्कर देखने का सभी को इंतजार है. अब इस टक्कर से पहले मेकर्स ने मुंबई सागा का नया गाना रिलीज कर दिया है.
मुंबई सागा का नया गाना
मुंबई की पृष्ठभूमि पर फिल्म बने और गणपति बप्पा पर कोई गाना ना हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. ऐसे में बॉलीवुड ने अपनी पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए मुंबई सागा में एक स्पेशल गाना रखा है. इस गाने को पूरी तरह भगवान गणेश पर आधारित रखा गया है और भक्तों को उनकी भक्ती में लीन होता दिखाया गया है. गाने का नाम डंका बजा रखा गया है और भक्त बन गए हैं जॉन अब्राहम. मुंबई सागा के इस गाने में जॉन की भक्ति भी दिख रही है, उनके रौद्र रूप के दर्शन भी हो रहे हैं. वैसे गाने में जॉन की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल संग शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. उनका अंदाज भी सुर्खियां बटोर रहा है
मुंबई सागा में क्या खास?
गाने के कुछ हिस्से में इमरान हाशमी भी अपना स्वैग दिखाते दिख रहे हैं. पुलिस की वर्दी में उनका अंदाज सभी को जम रहा है. फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं जो इससे पहले भी कई एक्शन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. अब क्योंकि मुंबई सागा सत्य घटनाओं पर आधारित है, ऐसे में फिल्म को लेकर ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. सभी को उम्मीद है कि जॉन का एक्शन अवतार बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने वाला है.
जॉन के नाम 2021?
वैसे साल 2021 जॉन के लिए फिल्मी लिहाज से शानदार रह सकता है. एक्टर अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 की वजह से भी खबरों में बने हुए हैं. मेगा बजट में बनाई गई उस फिल्म में जॉन को लॉर्जर दैन लाइफ एक्शन करते हुए देखा जाएगा. वहीं क्योंकि उनकी वो फिल्म सलमान खान की राधे संग रिलीज होगी, ऐसे में टक्कर भी जबरदस्त होती दिख जाएगी.