पान मसाला और तंबाकू ब्रांड के विज्ञापनों पर हमेशा से ही विवाद रहा है. पिछले दिनों मामला तब ज्यादा गरमाया था जब अक्षय कुमार और शाहरुख खान को अजय देवगन संग पान मसाला के ऐड में देखा गया था. तीनों स्टार्स की जमकर ट्रोलिंग हुई थी. अब दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने इन स्टार्स पर पान मसाला का ऐड करने पर गुस्सा जताया है.
बड़े स्टार्स पर भड़के मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने अपना नया व्लॉग पोस्ट किया है. अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान पर मुकेश खन्ना ने तंज कसा और केसरी आदाब कहने पर आपत्ति जताई. मुकेश खन्ना कहते हैं- उस आदाब से मुझे दिक्कत है जो फिल्मी स्टार्स स्क्रीन पर ऐड में करते हैं, वो जो केसरी आदाब करते हैं. वो भी एक नहीं बल्कि तीन एक्टर्स. इनडायरेक्टली आप उस ब्रांड का गुटखा प्रमोट कर रहे हैं. इस लेवल के कलाकारों को सोच समझकर ऐड करना चाहिए. इस ऐ़ड को देखकर मुझे बहुत गुस्सा आया.
अक्षय कुमार पर कसा तंज
अक्षय कुमार पर तंज कसते हुए मुकेश खन्ना बोले- एक तरफ अक्षय कुमार फिटनेस पर बोलते हैं फिर पान मसाला का ऐड करते हैं. अक्षय ट्रोल हुए और फिर उन्होंने माफी मांगी. जिसकी मैं सराहना करता हूं. लेकिन अजय देवगन और शाहरुख ने माफी नहीं मांगी. वो शान से इस ऐड पर डटे हुए हैं. मुकेश खन्ना ने कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुए कहा- कार्तिक ने तंबाकू ब्रांड का ऐड करने के लिए 9 करोड़ ठुकराए हैं. अगर कार्तिक को 9 करोड़ का ऑफर मिला तो शाहरुख-अक्षय जैसे स्टार्स को तो करोड़ों में अमाउंट मिलता होगा.
क्या पैसा ही सबकुछ, बोले मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना बोले- क्या पैसा ही सब कुछ होता है. इन स्टार्स के लिए ये करोड़ों का अमाउंट कुछ नहीं होना चाहिए. आप सेलेब्स हैं लोग आपको फॉलो करते हैं. स्टार्स को ऐसी ऐड को नकारना चाहिए. आप करोड़ों लोगों को अच्छा मैसेज दें. पैसा कमाने के और भी तरीके हैं. कुछ ऐसा करो कि लोग आपसे प्रेरित हो. मुकेश ने बताया कि वे सालों से ऐसे ऐड्स को नापसंद करते आए हैं.
मुकेश खन्ना ने व्लॉग में देश के यूथ को लेकर चिंता जताई है. वैसे उनकी ये चिंता वाजिब भी है. तभी तो पान मसाला का ऐड अभी तक जिन जिन स्टार्स ने किया है, सभी ट्रोल हुए हैं. अक्षय की ट्रोलिंग के बाद कई स्टार्स अब ऐसे विज्ञापन करने से बचते दिखे हैं. अल्लू अर्जुन और कार्तिक आर्यन ये दो बड़े नाम हैं.