scorecardresearch
 

एक्टिंग के लिए छोड़ा कॉलेज, TV ने बनाया स्टार, बॉलीवुड से साउथ तक छाईं मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर की गिनती इंडस्ट्री की सीरियस और टैलेंटेड हीरोइनों में की जाती है. उन्हें पहचान शो 'कुमकुम भाग्य' से मिली. बुलबुल के किरदार में वो दमदार लगीं. लेकिन वो करियर में एक जगह ठहरना नहीं चाहती थीं. इसलिए मराठी, हिंदी और तेलुगू मूवीज में काम करने लगीं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वो धाक जमा रही हैं.

Advertisement
X
मृणाल ठाकुर (Photo: Instagram @mrunalthakur)
मृणाल ठाकुर (Photo: Instagram @mrunalthakur)

'कुमकुम भाग्य' शो की बुलबुल याद है? सास बहू ड्रामा में दिखी ये बबली एक्ट्रेस आज साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में राज कर रही है. यहां बात हो रही है मृणाल ठाकुर की. कभी छोटे-मोटे रोल्स में दिखने वाली मृणाल आज बड़े हीरो संग काम कर रही हैं. अपनी हालिया रिलीज 'सन ऑफ सरदार 2' में वो अजय देवगन संग दिखी हैं. बीते सालों में उनका करियर ग्राफ तेजी से ऊपर उछला है. साउथ में भी उनका तगड़ा फैन बेस बन गया है. हिंदी ऑडियंस के बीच तो वो बुलबुल के रोल से ही छा गई थीं.

कैसे शुरू हुई मृणाल की एक्टिंग जर्नी?
मृणाल की गिनती इंडस्ट्री की सीरियस और टैलेंटेड हीरोइनों में की जाती है. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने बिना ग्रैजुएशन पूरा किए टीवी इंडस्ट्री में अपना लक आजमाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. एक्ट्रेस ने शो 'मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां' में लीड रोल प्ले किया था. इसके बाद से मृणाल ने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें ऑडियंस के बीच पहचान शो 'कुमकुम भाग्य' से मिली. बुलबुल के किरदार में वो दमदार लगीं. लेकिन वो करियर में एक जगह ठहरना नहीं चाहती थीं. 

कुछ नया और क्रिएटिव एक्सपलोर करने की चाह में मृणाल ने मराठी इंडस्ट्री में कदम रखा. डेब्यू फिल्म 'हैलो नंदन' की. इसके बाद हिंदी प्रोजेक्ट 'लव सोनिया' में दिखीं. उनके काम को खूब सराहना मिली. इसके बाद बॉलीवुड में उनका सिक्का चलना शुरू हुआ. मृणाल ने सुपर 30, बाटला हाउस, तूफान, धमाका, जर्सी जैसी मूवीज में काम किया. बॉलीवुड के साथ वो तेलुगू फिल्मों में भी नजर आने लगीं. दुलकर सलमान संग फिल्म 'सीता रामम' ने उन्हें साउथ की स्टार हीरोइनों में शामिल किया. मृणाल कुछ समय पहले विजय देवरकोंडा संग 'द फैमिली स्टार' में दिखीं.

Advertisement

मृणाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मृणाल के कई बड़े प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. वो अल्लू अर्जुन संग अनटाइटल्ड फिल्म AA22xA6 में दिखेंगी. 'डकैत- अ लव स्टोरी', 'है जवानी तो इश्क होना है', 'तुम हो तो', 'पूजा मेरी जान' में नजर आएंगी. फिल्में के अलावा एक्ट्रेस ओटीटी प्लेटफॉर्म भी एक्सपलोर कर रही हैं. उन्हें 'मेड इन हैवन 2' में देखा गया था. 

बीते सालों में मृणाल के करियर में ग्रोथ के साथ उनका फैंडम भी तगड़ा हुआ है. इंस्टा पर उनके 14.9 मिलियन फॉलअर्स हैं. वो पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखती हैं. सिर्फ अपने काम से खबरों में रहती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement