scorecardresearch
 

Mrs. Chatterjee Vs Norway Trailer: मां की दर्दभरी कहानी, जिसके बच्चे छीने, रानी की अदाकारी देखकर कहेंगे- कमाल कर दिया

रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. असल जिंदगी की घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक मां के बारे में है, जो जबरदस्ती छीन लिए गए अपने बच्चों को सरकार के हाथों से वापस लेने के लिए एक बेहद लंबी और इमोशनल लड़ाई लड़ती है. ट्रेलर देखने के बाद आपकी आंखें जरूर नम हो जाएंगी.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

Mrs. Chatterjee Vs Norway Trailer Released: रानी मुखर्जी एक बार फिर एक जबरदस्त कहानी लेकर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. बॉलीवुड की 'मर्दानी' कहलाने वाली रानी अब एक दिल तोड़ देने वाली फिल्म लेकर आई हैं, जिसका नाम है 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'. इस फिल्म की कहानी एक मां के बारे में है, जो जबरदस्ती छिन गए अपने बच्चों को सरकार के हाथों से वापस लेने के लिए एक बेहद लंबी और इमोशनल लड़ाई लड़ती है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो देखने के बाद आपकी आंखें जरूर नम हो जाएंगी.

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

ये कहानी है एक बंगाली परिवार की जो नॉर्वे में रहता है. यहां रहती है देबीका चटर्जी जो दो बच्चों की मां हैं. देबीका अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं. उनका ख्याल रखती हैं और उनकी हर जरूरत को पूरा करती हैं. लेकिन बिना किसी से पूछे, किसी को बताए एक दिन उनके बच्चों को अचानक चाइल्ड सर्विसेज वाले उठाकर ले जाते हैं. मिसेज चटर्जी उनकी गाड़ी के पीछे भागती रह जाती हैं, लेकिन बच्चों को छुड़ा नहीं पातीं. यहीं से शुरू होती है उनकी अपने बच्चों को वापस पाने की जद्दोजहद और सरकार की उनसे लड़ाई.

रानी मुखर्जी दिल जीतने को तैयार

ट्रेलर में आप रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी के किरदार में देखेंगे. बच्चों के साथ खेलते, उन्हें खाना खिलाते और दुलारते उनकी ममता साफ दिखती है. इसके बाद अपने बच्चों के छिन जाने पर रानी पागलों की तरह उन्हें छुड़ाने गाड़ी के पीछे भागती नजर आती हैं. वो सीन ट्रेलर का सबसे बढ़िया और दिल तोड़ देने वाला सीन है. आप रानी की आंखों में डर, दर्द और नीचे गिरने पर उनकी आंखों में बेबसी को को महसूस कर सकते हैं. ट्रेलर से ही साफ हो गया है कि रानी मुखर्जी इस फिल्म के साथ एक और बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी असली जिंदगी की घटना पर आधारित है. इस फिल्म में रानी के साथ एक्टर जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बान भट्टाचर्या हैं. इस इमोशनल फिल्म को डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने बनाया है और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. रानी की नई फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च 2022 को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement