scorecardresearch
 

मौनी रॉय का नया सॉन्ग पतली कमरिया रिलीज, एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

मौनी रॉय का नया गाना 'पतली कमरिया' रिलीज हो चुका है, जिसने रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. इस गाने की वीडियो में मौनी का ग्लैमरस लुक साफ नजर आ रहा है.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. मौनी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. मौनी रॉय का स्टाइल और ग्लैमरस लुक बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को टक्कर देता हैं. एक्ट्रेस का हाल ही में गाना 'पतली कमरिया' रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने को टी-सीरीज ने अपने यू-ट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिसे कुछ ही समय में लाखों बार देखा जा चुका है. इसके अलावा मौनी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गाना रिलीज होने की जानकारी दी. 

मौनी का नया गाना हुआ रिलीज 
मौनी ने ये पोस्ट अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके गाने की क्लिप नजर आ रही है. 'पतली कमरिया' सॉन्ग में मौनी रॉय का स्टाइल और उनका डांस वाकई कमाल का लग रहा है. इस गाने पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. साथ ही में मौनी को अपने पोस्ट पर काफी प्रतिक्रियां मिल रही है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

एक्ट्रेस का गाना पतली कमरिया तनिष्क बागची, सुखि और परंपरा टंडन ने गाया है. गाने के म्यूजिक और लीरिक्स भी तनिष्क बागची ने ही दिए हैं. गाने में वे सभी आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह उनका ये गाना भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने में मौनी रॉय के डांस को लेकर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, "सुपर कूल" वहीं दूसरे ने हार्ट इमोटिकॉन बनाए. 

Advertisement

मौनी रॉय वर्क फ्रंट 
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट कि बात करें तो वे जल्द ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी. इससे पहले मौनी वेब सीरीज 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में दिखाई दी थीं, जिसमें उनके किरदरा को काफी पसंद किया गया था. बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से फिल्मी दुनिया में शुरुआत की थी. मौनी ने फिल्म मेड इन चाइना में भी बेहतरीन भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव नजर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement