scorecardresearch
 

मदर्स डे पर यश-रूही ने दादी को बताया 'बेबी सनशाइन', देखें BTS वीडियो

असल में यह एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) यानी पर्दे के पीछे का वीडियो है. वीडियो की शुरुआत में हीरू, यश और रूही से कहती हैं कि तुम दोनों वीडियो में मुझे हैप्पी मदर्स डे कहना और फिर बताना कि मैं तुम्हारी जिंदगी की सनशाइन हूं.

Advertisement
X
यश और रूही के साथ करण जौहर
यश और रूही के साथ करण जौहर

दुनियाभर में 9 मई को मदर्स डे मनाया गया. ऐसे में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपने बच्चों का एक क्यूट वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में करण के जुड़वां बच्चे यश और रूही उनकी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप करण की मां हीरू जौहर की आवाज भी सुन सकते हैं. दोनों बच्चे बेहद क्यूट अंदाज में हीरो को हैप्पी मदर्स डे विश कर रहे हैं. 

करण जौहर के बच्चों ने दादी को बताया 'सनशाइन'

असल में यह एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) यानी पर्दे के पीछे का वीडियो है. वीडियो की शुरुआत में हीरू, यश और रूही से कहती हैं कि तुम दोनों वीडियो में मुझे हैप्पी मदर्स डे कहना और फिर बताना कि मैं तुम्हारी जिंदगी की सनशाइन हूं. इसके बाद यश और रूही अपने मासूम अंदाज में हीरू से उनकी बताई बातें कहते हैं. इसपर वह खुश होती हैं और ऐसे एक्टिंग करती हैं, जैसे बच्चों ने अपने मन से यह बातें उन्हें कही हों. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने मां के लिए लिखा पोस्ट

मां और बच्चों के इस नटखट अंदाज वाली वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ''हमारी मदर्स डे विश के पर्दे के पीछे का हाल. वैसे आपको बता दूं कि ये दोनों इस हर बात को मन से कह रहे हैं (भले ही कभी कभी इनसे ऐसा बुलवाना ही क्यों ना पड़े). मेरी मां हीरू जौहर का शुक्रिया, जो मेरी ताकत हैं. मेरे साथ बच्चों की परवरिश कर रही हैं. मेरी बॉस है और सच्चाई से मेरा सामना करवाती हैं. मैं आपसे प्यार करता हूं मां. आप मेरी सनशाइन हैं.''

Advertisement

करीना कपूर ने शेयर की छोटे बेटे की पहली तस्वीर, लिखा- मेरे बेहतर कल की उम्मीद

बॉलीवुड सेलेब्स यश-रूही पर फिदा

करण जौहर का शेयर किया यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. ढेरों फैंस ने इसे लाइक किया है है तो वहीं कई सेलेब्स ने इसपर कमेंट किया है. सेलेब्स जैसे बिपाशा बसु, एकता कपूर, ताहिरा कश्यप, मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा संग अन्य ने हार्ट इमोजी शेयर की हैं, जो इस बात का सबूत है कि उन्हें यश और रूही का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. 

पटियाला बेब्स फेम अनिरुद्ध दवे हुए कोरोना निगेटिव? पत्नी ने बताई सच्चाई

Liger का टीजर पोस्टपोन

बता दें कि 9 मई को करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म Liger का दमदार टीजर आने वाला था, जो कोरोना की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने काम किया है. फिल्म को सितम्बर 2021 में रिलीज करने का फैसला किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement