scorecardresearch
 

जिसके प्यार में पागल था वो छोड़कर चली गई, फ‍िर जब मिली... मिथुन ने सुनाया पहले प्यार का दर्द

मिथुन ने बताया कि शोबिज में अपने शुरुआती दिनों में उन्हें भी हार्टब्रेक का सामना करना पड़ा था. मगर ये बात यहीं नहीं खत्म हुई थी, बल्कि कुछ साल बाद जब मिथुन एक सक्सेसफुल फिल्म स्टार बन चुके थे, तब उसी लड़की से उनकी एक मुलाकात भी हुई, जो उनसे स्ट्रगल के दिनों में अलग हो गई थी.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती

वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अपने दिनों में इंडिया के सबसे बड़े सिनेमा स्टार्स में से एक रहे हैं. मिथुन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी और यंग मिथुन की पर्सनालिटी देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं है कि उनके फैन्स में लड़कियों की गिनती भी काफी अच्छी खासी थी. मगर मिथुन ने भी वो दौर देखा है जब स्ट्रगल के दिनों में एक लड़की उन्हें छोड़कर चली गई थी. 

हाल ही में टीवी शो 'सारेगामापा' पर पहुंचे मिथुन ने बताया कि शोबिज में अपने शुरुआती दिनों में उन्हें भी हार्टब्रेक का सामना करना पड़ा था. मगर ये बात यहीं नहीं खत्म हुई थी, बल्कि कुछ साल बाद जब मिथुन एक सक्सेसफुल फिल्म स्टार बन चुके थे, तब उसी लड़की से उनकी एक मुलाकात भी हुई, जो उनसे स्ट्रगल के दिनों में अलग हो गई थी.

मिथुन ने सुनाया एक नाकामयाब मोहब्बत का किस्सा 
'सारेगामापा' पर लो फील कर रहे एक कंटेस्टेंट की बात सुनकर मिथुन को अपना किस्सा याद आ गया. उन्होंने बताया, 'ऐसे ही हुआ था मेरे साथ. इश्क कर बैठा था, पागल हो गया था. फिर एक दिन वही हुआ, लड़की छोड़ के चली गयी. फिर समय बदला. मैं स्टार से सुपरस्टार फिर महा सुपरस्टार बन गया.'

आगे मिथुन ने बताया, 'तो ऐसा ही एक किस्सा हुआ कि मैं एक दिन प्लेन में सफर कर रहा था और वो लड़की भी सफर कर रही थी. लेकिन वो नजर चुरा रही थी, मैं उठा और गया, मैंने पूछा- 'नजर क्यूं नहीं मिला रही?''

Advertisement

मिथुन ने बताया कि उन्हें देखकर उस लड़की ने अपना मुंह फेर लिया. उन्होंने बताया, 'मुझे लगा वो गिल्टी महसूस कर रही है. उसे तसल्ली देने के लिए मैंने उसे कहा- 'उस वक्त तुमने जो किया वो सही था.' 

लड़की ने मिथुन को छोड़ने को बताया अपनी गलती 
मिथुन ने बताया कि उनकी बात सुनने के बाद उस लड़की के चेहरे पर राहत नजर आने लगी. उन्होंने उसे समझाया कि एक बुरे दौर से गुजर रहे किसी आदमी को छोड़ देने की उसकी चॉइस सही थी. उन्होंने बताया कि उनकी बात सुनने के बाद वो लड़की रोने लगी थी. 

मिथुन ने बताया कि उस लड़की ने उनसे कहा, 'मुझे लगता है मुझसे गलती हो गई. उस समय मुझे तुम्हारे साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था.' उसकी बात सुनकर मिथुन ने कहा, शायद तुम ये नहीं करती तो ये आदमी लेजेंड न बन पाता.' 

टीम बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मिथुन, कुछ साल पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे. 2022 के बाद से वो बंगाली सिनेमा में ज्यादा काम कर रहे हैं. पिछले साल वो सुमन घोष की फिल्म 'काबुलीवाला' में नजर आए थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement