scorecardresearch
 

चाय के साथ क्या खाना पसंद करती हैं मीरा राजपूत, तस्वीर देख फैंस हुए इम्प्रेस

ऐसे में अब मीरा राजपूत ने सुकून के कुछ पल बिताते हुए एक फोटो शेयर की है. यहां मीरा चाय और बिस्कुट का आनंद ले रही थीं. इसे भी उन्होंने फैन्स के साथ शेयर किया और फैन्स को मीरा का ये सिंपल अंदाज काफी पसंद आया. शाहिद और मीरा के फैन क्लब्स इस फोटो को खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही मीरा की तारीफ भी हो रही है. 

Advertisement
X
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत

जितना प्यार सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर को मिलता है उतना ही प्यार फैन्स मीरा राजपूत क भी करते हैं. मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली स्टार वाइव्स में से एक हैं, जो अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें अपनी इंस्टा फैम के साथ बांटती हैं. अब वो चाहे शाहिद कपूर संग बिताए रोमांटिक पल हो, बच्चों मिशा और जैन के साथ खेलने या फिर अपने लाइफस्टाइल और परिवार से जुड़ी बातें. मीरा सबकुछ सोशल मीडिया पर शेयर कर करती हैं. 

ऐसे में अब मीरा राजपूत ने सुकून के कुछ पल बिताते हुए एक फोटो शेयर की है. यहां मीरा चाय और बिस्कुट का आनंद ले रही थीं. इसे भी उन्होंने फैन्स के साथ शेयर किया और फैन्स को मीरा का ये सिंपल अंदाज काफी पसंद आया. शाहिद और मीरा के फैन क्लब्स इस फोटो को खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही मीरा की तारीफ भी हो रही है. 

इससे पहले मीरा ने येलो कलर की ड्रेस पहने अपनी फोटो शेयर की थी, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया. मीरा के फैन्स ने इसे खूब लाइक किया था और कमेंट्स में तारीफ भी की थी. वैसे  खबरों के मुताबिक, शाहिद और मीरा, पंजाब में हैं. वे लॉकडाउन के खत्म होने के बाद मीरा के नाना-नानी के घर रहने चले गए थे. अब ये जोड़ी परिवार और बच्चों संग वही समय बिता रही है.
 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Craft is an heirloom and the craftsmen, they are the true heirs to our country’s tradition. I grew up watching my mother cherish her wardrobe; beautiful heirloom pieces of craft that became more special with each passing year. Indian crafts have a language of their own. It is a bond between our past, our present and our future. It is also a way to contribute to the lives of countless artisans who are the backbone of our country and whose lives are threatened, everyday. This conversation needs to grow, and it can only grow if we all come together to pledge our support. We celebrate the women of the SEWA community, whose skilful hands embroidered the outfits from @anitadongregrassroot. @anitadongre’s passion and drive to revive and keep this craft alive is truly commendable. #ToIndiaWithLove @vogueindia @anitadongregrassroot @give_india

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

लॉकडाउन से पहले शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर काम कर रही हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं. इसकी प्रैक्टिस वे लॉकडाउन से पहले कर रहे थे और इसके दौरान उन्हें चोट भी लग गई थी. बता जा रहा है कि शाहिद ने कोरोना की वजह से अपनी फीस 8 करोड़ रुपये कम कर दी है. 

जर्सी के अलावा शाहिद कपूर डायरेक्टर शशांक खेतान की अगली फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में दिशा पाटनी उनकी हीरोइन होंगी. इसके अलावा योद्धा के लिए भी शाहिद तैयारी कर रहे हैं. साथ ही शाहिद कपूर नेटफिक्स डेब्यू करने का प्लान भी बना रहे हैं. उनके लिए 2021 का साल बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. 


 

 

Advertisement
Advertisement