बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ये जानकारी गुरुवार को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फैन्स को दी. 55 वर्षीय मिलिंद ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. हालांकि एक्टर ने इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है इसलिए फैन्स को उनकी फिक्र है और वो ट्वीट करके उन्हें सुरक्षित रहने के लिए कह रहे हैं.
मिलिंद ने अपने ट्वीट में लिखा, "टेस्ट पॉजिटिव आया है. क्वारनटीन हूं." मालूम हो कि मिलिंद एक फिटनेस फ्रीक हैं और ज्यादातर प्राकृतिक और बुनियादी चीजों से जुड़े रहने में यकीन रखते हैं. वह फिटनेस के लिए अपने फैन्स को भी लगातार वीडियो व तस्वीरें शेयर करते प्रेरित करते रहते हैं. बीते कुछ महीनों में वह वैकेशन के लिए गोवा गए हुए थे जिसकी तस्वीरें जमकर शेयर की गईं.
Tested positive. #Quarantine
— Milind Usha Soman (@milindrunning) March 25, 2021
एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर इंडस्ट्री के चहेते कपल हैं. कपल अपने रिलेशनशिप तो कभी फिटनेस गोल्स की वजह से फैंस के बीच सुर्खियां बटोरता रहता है. हाल ही में दोनों एक लिपलॉक करते नजर आए थे. जहां मिलिंद ने ये फोटो शेयर की है, वहीं अंकिता ने इसका वीडियो शेयर किया है.
फिटनेस फ्रीक हैं मिलिंद की मां
मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर उम्र में उनसे आधी हैं लेकिव वो भी फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं. मिलिंद ने हाल ही में अपनी मां के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट करके बताया था कि किस तरह वह 80 का पड़ाव पार कर लेने के बाद भी कई पुशअप्स कर लेती हैं. करियर की बात करें तो मिलिंद साल 1995 में आए अलीशा चिनाय के म्यूजिक वीडियो मेड इन इंडिया से मशहूर हुए थे.