scorecardresearch
 

मिलिंद सोमन के दोस्त का कोविड-19 से निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त के निधन की बात शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. मिलिंद ने बताया कि दोस्त का निधन कोविड-19 के चलते हुआ. साथ ही लोगों से फिट रहने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की गुजारिश की है.  

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन

एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन कुछ दिन पहले ही कोविड-19 से जंग जीतकर लौटे हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया था कि कोरोनावायरस संक्रमित होने के चलते उन्होंने किन मुश्किलों का सामना किया. साथ ही लोगों से कहा था कि वह अपनी डायट और दवाओं का खास ख्याल रखें. अब मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त के निधन की बात शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. मिलिंद ने बताया कि दोस्त का निधन कोविड-19 के चलते हुआ. साथ ही लोगों से फिट रहने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की गुजारिश की है.  

मिलिंद ने लिखी यह पोस्ट
मिलिंद लिखते हैं कि कल मेरे दोस्त का निधन हो गया, वह भी कोविड-19 के चलते. मेरे लिए यह शॉकिंग था. वह 40 की उम्र का था और उसका एक बच्चा भी है. लोग मेरे से पूछते हैं कि मैं स्वास्थ्य को लेकर क्यों बात करता हूं? वह भी तब जब लोगों के पास खाने के लिए चीजें नहीं. मैं कहता हूं कि अगर आपके पास स्वास्थ्य नहीं तो कोई चीज मायने नहीं रखती. स्वास्थ्य वह चीज है जो समय के साथ आपके पास आती है. आपको बता दूं कि इंफेक्शन और अस्पतालों में जो लोग भर्ती हैं वह पैसे वाले हैं, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले नहीं हैं. 

मिलिंद ने आगे कहा कि लोग मेरे से अभी भी पूछते हैं कि फिट होने के बावजूद मैं इंफेक्टेड कैसे हो गया? अगर फिटनेस और हेल्थ अच्छी है तो इसका मतलब यह नहीं कि आपको यह वायरस छू भी नहीं सकता है, इस वायरस से इंफेक्शन लगने से कोई नहीं रोक सकता. 

Advertisement

कोविड 19 से जंग जीते मिलिंद सोमन, बोले- पत्नी ने रखा ख्याल, पीते रहे ये खास काढ़ा 

गौरतलब है कि 'बाजीराव मस्तानी' एक्टर मिलिंद सोमन मार्च के महीने में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. दो हफ्तों के लिए उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया था. मिलिंद आखिर में लिखते हैं कि अच्छा स्वास्थ्य रखने के लिए आपको जागरूक होना जरूरी है. और इसके लिए आपको अपना 10 फीसदी देना होगा, वह भी सोशल लाइफ और अपनी जॉब का. सुरक्षित रहिए, घर पर रहें, ओम् शांति.

मिलिंद ने अंकिता संग मेहमानों के नाम पर क्यों लगाए थे पौधे, बताई वजह

मिलिंद ने क्वारनटीन टाइम खत्म करने के बाद लिखी कई पोस्ट
बता दें कि मिलिंद सोमन घर पर क्वारनटीन रहने के साथ पूरी तरह आराम कर रहे थे और डायट पर ध्यान दे रहे थे. इन्होंने फैन्स को काढ़ा की रेसिपी भी बताई थी जो कोरोना संक्रमित पाए जाने के दौरान उन्होंने ली. इसके अलावा फैन्स से सुरक्षित रहने की भी गुजारिश की थी. 

 

Advertisement
Advertisement