scorecardresearch
 

मिलिंद ने अंकिता संग मेहमानों के नाम पर क्यों लगाए थे पौधे, बताई वजह

हाल ही में कपल ने अपनी शादी के 3 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को तस्वीरें शेयर करने के साथ विश भी किया है. साथ ही मिलिंद सोमन ने कुछ और तस्वीरों के जरिए बताया है कि शादी के दिन वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर उन्होंने किस तरह से इसे खास बना दिया था.

Advertisement
X
अंकिता कंवर संग मिलिंद सोमन
अंकिता कंवर संग मिलिंद सोमन

मिलिंद सोमन आ इंडस्ट्री के सबसे जागरुक एक्टर में से एक हैं और यूथ के लिए एक आदर्श भी हैं. एक्टर ने इंडस्ट्री में अच्छा खासा वक्त बिता लिया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस और वाइफ अंकिता कंवर संग क्यूट बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में कपल ने अपनी शादी के 3 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को तस्वीरें शेयर करने के साथ विश भी किया है. साथ ही मिलिंद सोमन ने कुछ और तस्वीरों के जरिए बताया है कि शादी के दिन वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर उन्होंने किस तरह से इसे खास बना दिया था. 

उन्होंने हरे-भरे पौधों के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि- साल 2018 में हमारी शादी के दिन अर्थ डे भी था. इस मौके पर मैंने और @ankita ने हर एक महमान के लिए पौधा लगाया था. बता दें कि इसके अलावा एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ही ट्रेडिशनल आउटफिट में शादी के दौरान की और भी तस्वीरों फैंस संग साझा की. 

मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन
मिलिंद संग अंकिता
मिलिंद संग अंकिता

शादी के 3 साल हुए, नहीं हो रहा मिलिंद को यकीन

एक्टर ने अंकिता संग अपनी शादी की तीसरी सालगिरह के मौके पर कहा कि- 3 साल! शादी की सालगिरह मुबारक हो अंकिता. अभी भी मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे ये कल की बात हो. तुम्हारी जो मुस्कुराहट है जो मेरा दिल प्यार से भर देती है और तुम्हारा प्यारा दिल मुझे मुस्कुराने की वजह देता है. अंकिता ने भी इस खास मौके पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो मिलिंद सोमन पिछली बार सैफ अली खान की फिल्म शेफ में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर Paurashpur नाम की वेब सीरीज में भी एक बेहद यूनिक रोल में नजर आए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement