scorecardresearch
 

70वें बर्थडे पर मसाबा ने किया पिता विवियन रिचर्ड्स को विश, शेयर की Throwback Photo

विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. विवियन की बेटी मसाबा ने पिता के 70 साल पूरे होने की खुशी में एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उन्होंने पिता के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है. मसाबा की मां बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता हैं.

Advertisement
X
मसाबा गुप्ता संग विवियन रिचर्ड्स
मसाबा गुप्ता संग विवियन रिचर्ड्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 70 साल के हुए सर विवियन रिचर्ड्स
  • नीना गुप्ता संग थे रिलेशनशिप में
  • बेटी मसाबा से है खास लगाव

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता भले ही बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं मगर वे अपने आप में एक सेलिब्रिटी हैं. पेशे से वे एक फैशन डिजाइनर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मसाबा बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और महान क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. पिता संग मसाबा का गहरा लगाव है और वे उनके साथ बिताए पलों की यादें फैंस संग हमेशा शेयर करती हैं. आज विवियन रिचर्ड्स अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर मसाबा ने उनके साथ की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और उन्हें विश किया है. 

पिता के नाम मसाबा का इमोशनल नोट

मसाबा ने इंस्टाग्राम पर विवियन रिचर्ड्स संग अपनी एक प्यारी सी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में वे पिता विवियन के बगल में बैठी हैं और रिलैक्स कर रही हैं. विवियन कैजुअल लुक में हैं और मसाबा ने कलरफुल प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई है. दोनों फोटो में एक-दूसरे की अपोजिट दिशा में देख रहे हैं. मसाबा के चेहरे पर स्वीट स्माइल है और विवियन भी रिलैक्स मोड में नजर आ रहे हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

फोटो के साथ विवियन ने कैप्शन में लिखा कि- मैं कभी-कभी ये सोचकर काफी खुश होती हूं कि मैंने अपने पैरेंट्स से पावरफुल क्वालिटीज ली हैं. मेरे पिता बेदर्द, केंद्रित, और महान रहे हैं. उन्होंने अपने नसीब को बदला है. उन्होंने अपने मेंटल और फिजिकल फोर्स की कद्र की है. उन्होंने अपने दम पर सबकुछ हासिल किया. मैं नहीं बता सकती कि ये आखिरी लाइन कितनी सच है. मैं तो बस हर दिन इसी कोशिश में रहती हूं कि मेरे पिता जितने महान हैं काश मैं उनका आधा भी हो पाती. मेंटली भी और फिजिकली भी. 70वें जन्मदिन की बधाई पिताजी. 

Advertisement

पिता विवियन रिचर्ड्स संग मसाबा गुप्ता ने घूमी दुनिया, शेयर की ओल्ड मेमोरीज

वेब सीरीज में नजर आईं मसाबा

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स ने कभी शादी नहीं की मगर एक दौर ऐसा था जब दोनों रिलेशनशिप में रहे थे. मसाबा अपने पैरेंट्स को खूब पसंद करती हैं और दोनों की रिस्पेक्ट करती हैं. कुछ समय पहले ही मसाबा की सेमी ऑटोबायोग्राफिकल वेब सीरीज मसाबा मसाबा रिलीज हुई थी. इसे सोनम नायर ने डायरेक्ट किया था. इसमें मसाबा और नीना गुप्ता ने खुद रोल प्ले किया था. वेब सीरीज को फैंस से अच्छे व्यूज मिले थे. 

 

Advertisement
Advertisement