बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के 83 साल के पिता दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. कहा जा रहा है कि उनके पिता उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं. केरल में मनोज बाजपेयी अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में पिता की खबर आते ही वह तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए. फिल्मीबीट के मुताबिक, सूत्र ने कहा था कि एक्टर के पिता की हालत नाजुक है. परिवार और पिता का साथ देने के लिए मनोज तुरंत दिल्ली पहुंचे.
मनोज ने कही यह बात
अब स्पॉटब्वॉय संग बातचीत में मनोज बाजपेयी ने पिता का हेल्थ अपडेट दिया है. उनका कहना है कि पिता जी को उम्र से संबंधित समस्याएं हो रही हैं, जिसके कारणवश उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. मनोज ने कहा, "समस्याएं सभी उम्र से जुड़ी हैं. वह एक दिन स्टेबल होते हैं, अगले दिन उनकी हालत नाजुक हो जाती है. हम सिर्फ देख सकते हैं और इंतजार कर सकते हैं."एक्टर पिता की जल्द रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं.
बता दें कि मनोज बाजपेयी पिता संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. एक टीवी शो में मनोज बाजपेयी ने अपने पिता की कई यादों को ताजा करते हुए बताया था. मनोज ने कहा था कि मेरे पिता देखना चाहते थे कि हीरोइन ऑफस्क्रीन कैसी दिखती हैं, मैं यह देखना चाहता हूं. सच कहूं तो वह मुझे मार देंगे अगर उन्होंने यह शो देखा तो. मैं फिल्म 'शूल' की शूटिंग कर रहा था, वह भी रवीना टंडन के साथ. हमारी शूटिंग लोकेशन पर काफी क्राउड था.
पंकज त्रिपाठी के घर मनोज बाजपेयी की दावत, मछली-भात का उठाया लुत्फ
मनोज ने आगे कहा था कि मैं पिता जी के पास गया और कहा कि आप यहां क्या कर रहे हो? उन्होंने कहा कि कुछ नहीं, तुम अपना काम करो. मैं सिर्फ देख रहा हूं. पिता जी के साथ जो दूसरा व्यक्ति आया हुआ था उसने मुझे कहा कि आप जाइए मनोज, वह रवीना टंडन को देखना है, आप अपना काम करिए. देखने दीजिए उनको. मेरे पिता जी को फिल्में देखने का बहुत शौक था.