
Manoj Bajpayee Tribute To Mother: 8 दिसंबर 2022 को बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेई की मां श्रीमती गीता देवी का निधन हुआ था. एक्टर इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं. मां की याद में मनोज बाजपेयी ने एक इमोशनल नोट लिखा. जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. मनोज ने मां को आयरन लेडी बताया और कहा कि उन्होंने हमारे परिवार को बुरी नजरों से बचा के रखा था. मैं हमेशा उनका कर्जदार रहूंगा.
मनोज का छलका दर्द
मनोज बाजपेयी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. लंबे समय से बीमार चल रहीं गीता देवी ने कुछ दिन पहले ही हमेशा के लिए आंखें मूंद ली थी. और इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. मां के निधन से टूटे मनोज ने उनकी याद में कुछ इमोशनल बातें शेयर की हैं. मनोज ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए एक लंबा-सा पोस्ट लिखा.
मनोज ने कहा- आयरन लेडी, मेरी मां को मेरी एक श्रद्धांजलि! ये ही मैं उन्हें बुलाता था. 6 बच्चों की मां और सबसे सभ्य किसान की पत्नी. उन्होंने अपनी फैमिली को इस मतलबी दुनिया की बुरी नजरों से बचा कर रखा हुआ था. उन्होंने अपने पति को पूरा को सपोर्ट करते हुए अपनी जरूरत को दरकिनार कर, अपने बच्चों की सारी जरूरतों को पूरा किया. वह एक ऐसी महिला थीं, जिसने इस दुनिया पर अपनी बेफिक्र नजरों से राज किया! काश मैं समय को मोड़, वापस जा पाता और अपनी मां को अद्भुत मजबूत नेतृत्व वाले व्यक्ति के रूप में विकसित होते देख पाता, जो वह थीं!
'हमेशा आपका कर्जदार रहूंगा'
मनोज ने आगे लिखा- हमारे जीवन में उनके असंख्य योगदानों के लिए, मैं उनका हमेशा ऋणी रहूंगा. उनका निस्वार्थ प्रेम और समर्पण अतुलनीय था. मेरे संघर्ष के दिनों में उनके अटूट समर्थन ने मुझे कभी हार न मानने की ताकत दी है. उनके प्रोत्साहन के शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे और मैं उन्हें अपने बच्चों तक पहुंचाऊंगा. मैं उसका प्रतिबिंब हूं. उन्होंने मुझे सबसे दर्दनाक परिस्थितियों का सामना करते हुए कभी हार न मानने और सूरज ढलने तक उससे लड़ने का मूल्य सिखाया.

मनोज ने बताया मां को अपनी ताकत
मनोज ने अपनी कामयाबी का श्रेय मां को देते हुए लिखा- हम जो कुछ भी बने हैं वो उनके प्रयासों, बलिदानों, निस्वार्थ प्रेम और कड़ी मेहनत का नतीजा है, उन्होंने उसे आकार दिया है. वह हमेशा से ऐसी दोस्त रही हैं, जो हर कदम पर हमारी ताकत का स्तंभ रही है. आपका प्यार और आपकी भावना पूरे परिवार के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में काम करना जारी रखेगी, माई. आप और बाबूजी हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. मैं आपको अपनी मां के रूप में पाकर बहुत धन्य और भाग्यशाली हूं.
मनोज ने कहा- माई, अब अगली बार जब मिल पाएं. मेरी मां श्रीमती गीता देवी, जिन्होंने 8 दिसबर 2022 को 80 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उन्हें अपनी दुआओं में शामिल करें. ओम शांति! मनोज के इन शब्दों पर हर किसी की आंखें नम हो आई हैं. गजराज राव, शरद केलकर, आहाना कुमरा, चारुल मलिक, गुलशन देवय्या जैसे सेलेब्स से लेकर कई फैंस ने मनोज की मां की आत्मा की शांति के लिए दुआएं दी हैं.