scorecardresearch
 

ममता कुलकर्णी के हिट नंबर्स, सलमान- अक्षय कुमार संग दिखी शानदार केमिस्ट्री

ममता कुलकर्णी जब भी स्क्रीन पर आतीं तहलका मचा देतीं. जवां दिलों कि धड़कनें तेज हो जातीं. भले ही एक्ट्रेस का करियर ग्राफ बहुत लंबा नहीं रहा, मगर उन्होंने कुछ ही समय में अपनी बोल्डनेस से जो हंगामा मचाया कि आज भी उनके आइटम नंबर्स काफी पॉपुलर हैं.

Advertisement
X
ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी 90 के दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराने से लेकर अपने बोल्ड आइटम नंबर्स तक एक्ट्रेस कई बार सुर्खियों में आईं. बड़ा बवाल भी हुआ. वे जब भी स्क्रीन पर आतीं तहलका मचा देतीं. जवां दिलों कि धड़कनें तेज हो जातीं. भले ही एक्ट्रेस का करियर ग्राफ बहुत लंबा नहीं रहा, मगर उन्होंने कुछ ही समय में अपनी बोल्डनेस से जो हंगामा मचाया कि आज भी उनके आइटम नंबर्स काफी पॉपुलर हैं.

एक्ट्रेस का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ. एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म Nanbargal से 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की. साल 1992 में उन्हें पहली हिंदी फिल्म मिली. नाम था मेरा दिल तेरे लिए. मगर उन्हें पहचान मिली इसी साल आई फिल्म तिरंगा से. इसके बाद वे वक्त हमारा है, भूकंप, बेताज बादशाह, गैंग्सटर, दिलबर, क्रांतिवीर, करण अर्जुन, बाजी, किस्मत, नसीब, किला, चाइना गेट, सेंसर और कभी हम कभी तुम जैसी फिल्मों में काम किया. उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं एक्ट्रेस के कुछ सुपरहिट सॉन्ग्स.

मुझको राणा जी माफ करना- करण अर्जुन फिल्म का ये गाना मूवी में एक बड़ा ट्विस्ट साबित हुआ था और ट्विस्ट तो ये गाना ममता कुलकर्णी के जीवन में भी लेकर आया. गाने को जितना पसंद किया गया इसपर बवाल भी उतना ही देखने को मिला. 

Advertisement

कोई जाए तो ले जाए, मेरी लाख दुआएं पाए- घातक फिल्म का ये गाना सिर्फ ममता के करियर का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सबसे बोल्ड सॉन्ग्स में से एक है. अभी भी ये सॉन्ग काफी पॉपुलर है. 

भरो मांग मेरी भरो- अक्षय कुमार की फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी जितनी हिट हुई थी उससे ज्यादा हिट तो ये गाना हो गया था. ममता कुलकर्णी के एक्सप्रेशन्स ने सभी के दिलों में तहलका मचा दिया था. 

मैंने देखा जब तेरी नजरों के थ्रू- क्रांतिवीर फिल्म का ये गाना लव रैप के नाम से मशहूर है. इस गाने में भी ममता ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा था. 

एक मुंडा मेरी उम्र दा- लव सॉन्ग्स में भी ममता का कोई जवाब नहीं था. जहां एक तरफ लांबा लांबा घूंघट गाने में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने दर्शकों को अवाक कर दिया था वहीं इस गाने में भी सलमान संग उनकी शानदार केमिस्ट्री नजर आई थी.

सीने पर रख कर सिर को- गोविंदा संग ममता कुलकर्णी की जोड़ी शानदार थी. ये गाना इस बात का प्रमाण है. 

उम्र तेरी 16 नखरे तेरे 17- संजय कपूर संग ममता ने ये गाना किया था. उनकी सबसे बोल्ड परफॉर्मेंस में इस गाने का जिक्र भी होता है.

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement