scorecardresearch
 

Arjun Kapoor से कब शादी करेंगी Malaika Arora? मैरिज प्लान्स पर दिया ये जवाब

मलाइका और अर्जुन से यूं तो कई बार उनके मैरिज प्लान्स के बारे में पूछा जा चुका है. लेकिन क्या करें, फैंस अपने फेवरेट कपल को शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए इतने ज्यादा बेकरार हैं कि ये सवाल कपल का पीछा ही नहीं छोड़ता है. अब एक नए इंटरव्यू में एक बार फिर मलाइका से पूछा गया कि वो अर्जुन कपूर से कब शादी रचाएंगी? 

Advertisement
X
 मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल हैं. दोनों एक दूसरे पर पब्लिकली प्यार लुटाते दिखते हैं. बी टाउन लव बर्ड्स की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैंस यही जानना चाहते हैं कि आखिर मलाइका और अर्जुन कब सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामेंगे?

कब शादी करेंगे मलाइका और अर्जुन?
मलाइका और अर्जुन से यूं तो कई बार उनके मैरिज प्लान्स के बारे में पूछा जा चुका है. लेकिन क्या करें, फैंस अपने फेवरेट कपल को शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए इतने ज्यादा बेकरार हैं कि ये सवाल कपल का पीछा ही नहीं छोड़ता है. अब एक नए इंटरव्यू में एक बार फिर मलाइका से पूछा गया कि वो अर्जुन कपूर से कब शादी रचाएंगी? 

शादी के सवाल पर मलाइका ने कहा- मुझे लगता है कि शादी का संविधान सुंदर है. लेकिन इसके साथ ही मुझे ये भी लगता है कि आपको शादी करने की सिर्फ इसलिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि आप पर समाज का प्रेशर है. जब सही लगे, तभी शादी करें. 

मलाइका ने आगे कहा- कई बार पैरेंट्स शादी के लिए दबाव डालते हैं. अगर आप सही इंसान के साथ हैं, तो ये एक खूबसूरत फीलिंग है. लेकिन जब बात मेरी शादी की आती है, तो मुझे लगता है कि मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए अभी तैयार नहीं हूं. 

Advertisement

मलाइका के बेस्ट फ्रेंड हैं अर्जुन

वहीं, अपने डार्लिंग अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा- अर्जुन के साथ सिर्फ मेरा अच्छा बॉन्ड ही नहीं, बल्कि वो मेरा बेस्ट फ्रेंड भी है. अपने बेस्ट फ्रेंड को प्यार करना और उसके प्यार में पड़ना जरूरी है. अर्जुन मुझे बहुत अच्छी तरह समझते हैं. मुझे लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े चीयरलीडर्स भी हैं. मैं अर्जुन से किसी भी चीज के बारे में बात कर सकती हूं. एक रिलेशनशिप में होने की सबसे खूबसूरत बात ये है कि आप अपने पार्टनर के साथ ठीक वैसे ही रह पाओ जैसे आप हो और अर्जुन के साथ मैं वैसे ही रह पाती हूं, जैसी मैं हूं. 

मलाइका और अर्जुन कपूर के खूबसूरत रिश्ते की बात करें तो दोनों अक्सर ही एक दूसरे संग स्पॉट किए जाते हैं. वेकेशन पर जाना हो या फिर किसी अवॉर्ड फंक्शन को अटेंड करना हो, अर्जुन और मलाइका हमेशा एक दूसरे के साथ साये की तरह रहते हैं. रही बात शादी की तो मलाइका और अर्जुन जब भी शादी करेंगे, आपको पता चल ही जाएगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement