एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा लोगों को फिटनेस गोल्स देने के साथ-साथ फैशन गोल्स देने की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनका स्टाइलिंग सेंस गजब का होता है. ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न लुक, वे हर आउटफिट को एकदम अलग अंदाज में ट्विस्ट के साथ पेश करती हैं. अब उनकी लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है.
इस फोटो में मलाइका ऑफ व्हाइट टॉप और ओवरसाइज्ड शेड्स पहने कूल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी कलरफुल ओरिजिनल फोटो के अलावा एक मोनोक्रोम फोटो भी शेयर की है. इसी के साथ मलाइका ने लिखा- 'ये पूरा ब्लैक एंड व्हाइट और कलर है और ग्रे का कोई शेड नहीं'. उनका ये कैप्शन उनकी फोटो पर बिल्कुल परफेक्ट बैठता है. तस्वीर की बात करें तो मोनोक्रोम फोटो में जहां रंग की एक बूंद नहीं है वहीं उनकी कलरफुल फोटो में कलर कांट्रास्ट भरपूर नजर आ रहा है. एक्ट्रेस के सी ग्रीन शेड्स भी इस तस्वीर में लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
मलाइका पहले भी अपनी फोटोज से लोगों को चौंकाती रही हैं. एक्ट्रेस अपने ग्लैमर को दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. वहीं फिटनेस के मामले में भी मलाइका आगे रहती हैं. वे आए दिन योग करते हुए या अपने वर्कआउट सेशंस की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस की फिटनेस कई लोगों के लिए प्रेरणादायक भी है.
मलाइका की रिलेशनशिप भी बटोरती है सुर्खियां
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं. नए साल पर दोनों ने गोवा में शानदार वेकेशन एंजॉय किया. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. मलाइका और अर्जुन अमृता अरोड़ा के विला में ठहरे थे. अर्जुन ने अमृता के घर की भी तारीफ की थी.