scorecardresearch
 

Har Fun Maula: आमिर खान-एली अवराम का 'हर फन मौला' गाना हुआ रिलीज, हो रहा वायरल

आमिर खान एक ऐसी शख्सियत हैं जो अपने दोस्तों के लिए हर कदम चलने के लिए तैयार रहते हैं. ठीक ऐसा उन्होंने अपने दोस्त अमीन हाजी की फिल्म 'कोई जाने ना' के लिए किया, जिसमें अमायरा दस्तूर और कुणाल कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
X
आमिर खान और एली अवराम
आमिर खान और एली अवराम

भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार, जो दो दशक (लगान -2001 के बाद से) अमीन के करीबी रहे हैं. यही वजह है कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए. आमिर इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में खूबसूरत अभिनेत्री एली अवराम के साथ एक स्पेशल डांस नंबर 'हर फन मौला' पर परफॉर्म कर रहे हैं. लगभग 5 दिनों तक गाने के लिए शूट करने वाली एली ने कहा कि उन्होंने और आमिर ने जिस कैबरे नंबर के लिए शूट किया है, वह ब्रॉडवे और जैज़ का एक फ्यूज़न है, जिसे बोस्को-सीज़र ने कोरियोग्राफ किया है. तनिष्क बागची द्वारा बनाया गया 'हर फन मौला' अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखा गया है, जिसे विशाल ददलानी और जारा खान ने अपनी आवाज़ दी है और अब यह गाना रिलीज़ हो गया है. 

अमीन ने आमिर के प्रति जाहिर की दोस्ती 
आमिर को अपनी फिल्म में शामिल करने के लिए अमीन ने कहा, "आमिर मेरे दोस्त, फिलॉसफर और मार्गदर्शक रहे हैं और मेरे पर्सनल व प्रोफेशनल दोनों जीवन में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने हमेशा मुझे अपने सपनों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया है और मैं आभारी हूं कि वह 'कोई जाने ना' का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए हैं. जब हमने पहली बार यह गाना सुना तो हम दोनों को यह तुरंत पसंद आ गया और ऐसे हर फन मौला अस्तित्व में आया. एली ने गाने में अपने डांस मूव्स के साथ चार चांद लगा दिए हैं और आमिर ने हमें अपना करिश्मा दिखा दिया! उनकी केमिस्ट्री इलेक्ट्रिक है." 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

खूबसूरत विजुअल्स और सिज़लिंग केमिस्ट्री के साथ नए जमाने के कैबरे के बारे में बात करते हुए, भूषण कुमार कहते हैं, “कम्पोजीशन, लिरिक्स और आवाज़ों ने एक साथ मिलकर हर फन मौला को शानदार बना दिया है. गाने में आमिर और ऐली की केमिस्ट्री काफी कमाल की लग रही है और जिस तरह से वीडियो बन कर सामने आया है, हर फ्रेम आपका ध्यान आकर्षित करता है. यह गाना तुरंत ही सभी का पसंदीदा बन जाएगा." बता दें ये गाना अभी से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. 

Advertisement

'कोई जाने ना', अमीन हाज़ी द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसे भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और अमीन हाज़ी फ़िल्म कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement