फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का हाल ही में पोस्ट रिलीज हुआ है. इसके बाद फिल्म का पहला सॉन्ग 'विघ्नहर्ता' रिलीज किया गया है. इस दौरान आयुष शर्मा के हाथ में फ्रैक्चर था, फिर भी उन्होंने पूरी शूटिंग की. निर्देशक महेश मांजरेकर ने आयुष शर्मा की सराहना करते हुए, हादसा साझा किया. इस साल जनवरी में आयुष शर्मा ने शूटिंग के दौरान 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के सेट पर घायल होने की जानकारी दी थी. चोट के साथ आयुष ने दर्द के बावजूद, 'विघ्नहर्ता' गाने के लिए शूटिंग शिड्यूल पूरा किया.
महेश मांजरेकर ने साझा किया किस्सा
निर्देशक महेश मांजरेकर ने आयुष शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा, "एक चीज जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, वह थी, आयुष पे अंतिम का भूत सवार था. उसके लिए यह फिल्म करो या मरो जैसी थी. वह अपने किरदार के लिए इतना समर्पित था कि वह अपना 100 फीसदी देना चाहता था. गाने की शूटिंग के दौरान, एक दिन मुझे जल्दी जाना था और कुछ ही छोटे-छोटे एक्शन सीक्वेंस बचे थे, इसलिए मैं घर चला गया. अगले दिन, सुबह सबसे पहले मुझे पता चला, एक्शन सीन में, उसने गलती से एक क्लोज अप के दौरान एक कैमरा में अपना हाथ दे मारा और खुद को चोटिल कर लिया."
महेश ने आगे कहा कि हमे बहुत सारे दृश्य और शॉट फिल्माने थे, मैं थोड़ा चिंतित था, लेकिन टूटे हाथ से शूटिंग पूरी कर उसने मुझे चकित कर दिया. वह भयानक दर्द में रहा होगा, लेकिन किसी तरह वह कामयाब रहा. दूसरी बात, क्योंकि उनका हाथ टूट गया था, चिंता निरंतरता बढ़ती ही गई थी. मैंने सोचा कि उस हाथ से वह कसरत नहीं कर पाएंगे, लेकिन वह फिर भी वह कामयाब रहा. मुझे पता था कि वह दर्द में था, मैंने उसे अपनी कलाई बांधते हुए देखा, उस अवस्था में भी आयुष ने एक्सरसाइज करने के बाद हर शॉट को पूरी तरह से डिलीवर किया था. जब आपका हाथ फ्रैक्चर हो जाता है तो यह एक झकझोर देने वाला एहसास होता है. इन सबके बावजूद उन भावों को नजरंदाज करके, किरदार में रखने के लिए वह भूमिका में शामिल था. वह किरदार में इतना डूब गया कि वह दर्द भूल गया.
सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के सॉन्ग Vighnaharta का टीजर रिलीज
बता दें कि बिना किसी स्टंट डबल का उपयोग करते हुए, आयुष ने अपने दृश्यों को स्वयं किया है और अपने दृश्यों को पूर्ण करने के लिए प्रशिक्षण लिया है. 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ. जहां घातक गैंगस्टर के रूप में आयुष शर्मा और पुलिस वाले के रूप में सलमान खान ने फिल्म के लिए उत्साह को बढ़ाते हुए इंटरनेट पर जबरदस्त प्रशंसा हासिल की.