बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित खूबसूरत अभिनेत्रियों में से हैं. उनके किरदार से लेकर डांस के सभी लोग फैन हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो से फैंस का दिल जीत नजर आती हैं. माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सॉन्ग Bajre Da Sitta पर गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
माधुरी ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें माधुरी का यह वीडियो प्री और पोस्ट मेकअप का है. वीडियो में देखा जा सकता है पहले वे कैजुअल कपड़ों में बैठी होती हैं और ऐसा दिखाती हैं कि उन्हें नींद आ रही है, लेकिन तभी वह हाथ में आउटफिट लेती हैं और फिर उस आउटफिट में आ जाती हैं. इस वीडियो में ऐक्ट्रेस ने पिंक कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है, वहीं साथ में ज्वेलरी भी पहनी हुई हैं. अपने आउटफिट को मैच करते हुए एक्ट्रेस ने मेकअप भी किया हुआ है.
फैंस ने किया रिएक्ट
मालूम हो, माधुरी का ये लुक 'डांस दीवाने 3' के दौरान का है. ऐसे में साफ है कि शूटिंग से पहले उन्होंने ये वीडियो बनाया है. उनके इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं साथ में प्रतिक्रियां भी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आपकी अदाएं" वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें खूबसूरत बताया. इसके अलावा बाकी यूजर उनके इस वीडियो पर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.
माधुरी का सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 'डांस दीवाने 3' के दौरान नोरा फतेही ने एंट्री ली थी. नोरा और माधुरी दोनों ने ही डांस का तड़का इस शो में लगाया था. वीडियो में दोनों ही माधुरी के गाने 'एक दो तीन' पर डांस करती नजर आई थीं. आप उनका यह वीडियो माधुरी दीक्षित के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देख सकते हैं.