जुबिन नौटियाल टॉप 10 इंटरनेशनल आर्टिस्ट की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. अप्रैल महीने में आई टॉप पॉप स्टार पावर लिस्ट में जुबिन 8वें पायदान पर हैं, जहां वे जस्टिन बीबर, बीटीएस, दुआ लीपा, टेलर स्विफ्ट. द वीकेंड जैसे इंटरनैशनल पॉप स्टार के साथ जुड़े हैं. अपनी इस उपलब्धि पर जुबिन कहते हैं, ' मैं वाकई में खुश हूं कि लोगों का प्यार मिल रहा है. उत्तराखंड के एक छोटे से कस्बे से इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म का यह सफर को बयां कर पाना मुश्किल है. अभी एक हॉलीवुड फिल्म 'इनीशिएशन' के लिए इंग्लिश गाना ' ब्रेक द रूल्स ' भी गाया है मैंने, जिसे सबान फिल्म ने प्रोड्यूस किया है, जिसने ' रेंजर्स ' फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा एक थीम सॉन्ग भी किया है ब्रीदिंग विथइन, जिसका अभी हाल ही में टीजर आया है. वहीं ' लुट गए ' सॉन्ग भी इंटरनैशनल स्कोप पर चली गई है. इस गाने की वजह से ही मैं पावरफुल आर्टिस्ट बन गया हूं. '
क्या इंटरनेशनली वे अपनी शाख बढ़ाने के लिए कोई पीआर टीम हायर करेंगे, तो इसके जवाब में जुबिन कहते हैं, ' नहीं, फिलहाल रिस्पॉन्स का इंतजार है. अगर गाने को लोग पसंद करते हैं, तो जरूर आगे की सोचूंगा लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. '
लॉकडाउन में सिर्फ काम ही किया
मैं यह कहना चाहूंगा कि लॉकडाउन मेरे लिए काफी प्रॉडक्टिव रहा. इस दौरान मैंने बस काम-काम ही किया. इसी लॉकडाउन में मैंने इंटरनेशनल प्रॉजेक्ट्स किए और इसी बीच कई सिंगल भी रिलीज हुए. मैं उत्तराखंड में ही हूं और पहाड़ों के बीच गाने लिख और गाकर अपना वक्त गुजार रहा हूं. इसी लॉकडाउन में मेरी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त उछाल आया है. मैं बहुत खुश हूं, खुद को ऊपरवाले का स्पेशल चाइल्ड मानता हूं. वहीं इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर बात करते हुए जुबिन कहते हैं, ' देश में बहुत बदलाव आ चुका है. लोग सुशांत सिंह की मौत के बाद से बॉलीवुड को बायकॉट कर चुके हैं. आप ही देखें फिल्में भी बंद हैं और जो रिलीज हो रही है उसे कैसे नकारा जा रहा है. लेकिन ऐसे में सिंगल म्यूजिक चल रहा है. अगर सिंगल का ट्रेंड बरकरार रहा हो, तो जल्द ही सिंगर्स बॉलीवुड के मोहताज नहीं रहेंगे. '
श्वेता के सपोर्ट में एक्स हसबैंड राजा, अभिनव बोले- पहले उन्होंने झेला, अब मैं झेल रहा
मेरे साथ कोई भी लड़की खुश नहीं रह सकती
इंडस्ट्री को इतने रोमांटिक गाने देने वाले सिंगर की पर्सनल लाइफ के बारे में जब सवाल किया गया, तो जवाब में जुबिन कहते हैं, ' मैं बिलकुल भी अभी शादी नहीं करना चाहता हूं. मेरे साथ कोई भी लड़की खुश नहीं रह सकती है. मैं पागलों की तरह पहाड़ों में घूमता रहता हूं. जिस दिन मेरी आत्मा मेरे काम से संतुष्ट हो जाएगी और मैं म्यूजिक इंडस्ट्री में खुद को सेटल मान लूंगा, तब तक मेरे सेटल होने की कोई उम्मीद नहीं. अभी काम के प्रति पागलपन और जिद है. फिलहाल पर्सनल लाइफ में अनसेटल रहूं, तो बेहतर है. कोई गर्लफ्रेंड नहीं है मेरी, हां इश्क किया था. उसके एहसास व दर्द से गुजर चुका हूं. टूटे दिल से ही तो अच्छा संगीत निकलता है. '