scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह अस्पताल में भर्ती, फैंस ने की दुआ, कहा- फाइटर हैं आप

दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल में बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सुशांत की दोनों बहने भी नजर आ रही हैं. देखें तस्वीर.

Advertisement
X
Sushant Singh Rajput Father KK Singh admitted
Sushant Singh Rajput Father KK Singh admitted

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. जिससे उनके परिवार के सभी सदस्य, प्रशंसक और मित्र सदमे में आ गए थे. बहुत सारे सोशल मीडिया प्रचार और लोगों के गुस्से के बाद, सुशांत की मौत की जांच को मुंबई पुलिस से सीबीआई को दे दिया था. हालांकि, इस मामले पर अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इन सब के बीच, इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जो सुशांत के पिता की है.

तस्वीर में उनके पिता केके सिंह अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रहे हैं. बता दें केके सिंह को दिल की बीमारी बताई गई है. केके सिंह को हरियाणा के फरीदाबाद एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. तस्वीर में सुशांत की दोनों बहने प्रियंका और मीतू नजर आ रहीं हैं. साथ में उनके पिता को भी बिस्तर पर आराम करते हुए देखा गया है.  

देखें: आजतक LIVE TV 

 

तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी है जिसमें लिखा है सुशांत सिंह राजपूत के पिता हार्ट की समस्या के कारण एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद में हैं. कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. सुशांत के फैंस तस्वीर पे प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाइए साहब आप एक फाइटर हैं" जबकि दूसरे ने कमेंट किया, ' काफी समय बाद परिवार को मुस्कुराते देख, अच्छा लगा"

Advertisement

बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 14 जून को उनका शव उनके कमरे से मिला था. शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बताया और कुछ समय बाद सुशांत का केस मुंबई पुलिस से सीबीआई के हाथ में आ गया. सीबीआई के बाद इस केस में ईडी और एनसीबी की भी एंट्री हुई. एनसीबी ने ड्रग्स मामले में कई एक्टर्स से पूछताछ की. जिसके बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिफ्तार भी किया था. हालांकि अब दोनों को जमानत मिल चुकी है. 


 

Advertisement
Advertisement